UP October 2021 GST Collection: देश के अक्टूबर महीने के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े आ चुके हैं. इसी के साथ बता दें कि अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन में टॉप 5 राज्यों की हिस्सेदारी 50 फीसदी से ज्यादा है. इन राज्यों में महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. इन राज्यों का कुल जीएसटी कलेक्शन 50 हजार 528 करोड़ का रहा है.


जीएसटी कलेक्शन वाले टॉप 5 राज्यों में उत्तर प्रदेश शामिल


गौरतलब है कि जीएसटी कलेक्शन में टॉप 5 में शामिल उत्तर प्रदेश में अक्टूबर 2021 में 6 हजार 775 करोड़ का जीएसटी कलेक्शन हुआ है. जबकि 2020 में अक्टूबर महीने में यह 5 हजार 471 था. यानी पिछले साल के मुकाबले इस साल यूपी ने अक्टूबर 2021 के महीने में जीएसटी कलेक्शन में 24 प्रतिशत की ग्रोथ की है.


बिहार और झारखंड ने अक्टूबर 2021 में GST कलेक्शन में की सबसे ज्यादा ग्रोथ


हिंदी पट्टी के राज्यों की जीएसटी कलेक्शन में हिस्सेदारी 31 फीसदी के आसपास रही है. वहीं ग्रोथ की बात करें तो बिहार और झारखंड में अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन सबसे ज्यादा 34-34 फीसदी बढ़ा है. वहीं दिल्ली में यह 26 प्रतिशत बढ़ा है. जबकि उत्तर प्रदेश में अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन में 24 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.


अक्टूबर 2021 में देश में हुआ 1 लाख 30 हजार 127 करोड़ रुपये का कलेक्शन


बता दें कि अक्टूबर 2021 के महीने में देश में 1 लाख 30 हजार 127 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है. ये अब तक का दूसरे सबसे ज्यादा कलेक्शन बताया जा रहा है. गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले इस साल 24 फीसदी और कोविड पूर्व यानी 2019-20 अक्टूबर की तुलना में 36 फीसदी बढ़ा है. वहीं राज्यवार एसजीएसटी और सीजीएसटी का अक्टूबर में कलेक्शन 96 हजार 430 करोड़ रुपए रहा है. यह पिछले साल के मुकाबले 19 फीसदी ज्यादा है.


ये भी पढ़ें


UP Weather Updates: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई यूपी में ठिठुरन, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल


UP Election 2022: अखिलेश यादव ने किया विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान, सपा प्रवक्ता बोले- अभी तय नहीं