Indian Railways cancelled train list:  यूपी में ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को लिए एक बुरी खबर हैं. बता दें कि दिसंबर से लेकर फरवरी 2022 तक यूपी के लोगों को ट्रेन के सफर करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल भारतीय रेलवे ने दिसंबर से लेकर फरवरी 2022 तक के लिए कई ट्रेनों को कैंसिल (Cancel Train) कर दिया है. कैंसिल की गई ये सभी 6 जोड़ी ट्रेनें यूपी और गुजरात मार्गों पर चलाई जाती हैं. तो अगर आप भी इस सर्दी में कहीं घूमने जाने का सोच रहे हैं तो इस लिस्ट पर नजर जरूर डाल लें.


फरवरी 2022 तक रद्द हुई ट्रेनें


वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक, सर्दियों के मौसम की वजह से कुछ ट्रेनों को 26 फरवरी 2022 तक के लिए रद्द किया जा रहा है. बता दें ये ट्रेनें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात के बीच चलाई जाती हैं तो आप टिकट कराने से पहले इन ट्रेनों का नाम और नंबर जरूर नोट कर लें.


इन ट्रेनों के रूट्स हुए डायवर्ट


इसके अलावा रेलवे ने कई ट्रेनों का रूट्स भी डायवर्ट किया है और कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करने का ऐलान किया है. इसमें बांद्रा, अहमदाबाद, वलसाद, उज्जैन से आने वाली ट्रेने शामिल हैं. बता दें 12 ट्रेनों को 1 दिसंबर 2021 से 26 फरवरी 2022 तक कैंसिल कर दिया गया है.


यहां देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट (Check here cancelled train full list)



  • ट्रेन नंबर 05068 : बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन, 3 दिसंबर से 25 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी.

  • ट्रेन नंबर 05067 : गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस वीकली स्पेशल ट्रेन, 1 दिसंबर से 23 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी.

  • ट्रेन नंबर 09017 : बांद्रा टर्मिनस से हरिद्वार, वीकली स्पेशल ट्रेन, 1 दिसंबर 2021 से 23 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी.

  • ट्रेन नंबर 09018 : हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस, वीकली स्पेशल ट्रेन, 2 दिसंबर 2021 से 24 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी.

  • ट्रेन नंबर 09403 : अहमदाबाद-सुल्तानपुर, वीकली स्पेशल ट्रेन, 7 दिसंबर से 22 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी.

  • ट्रेन नंबर 09404 : सुल्तानपुर-अहमदाबाद, वीकली स्पेशल ट्रेन, 8 दिसंबर से 23 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी.

  • ट्रेन नंबर 09407 : अहमदाबाद- वाराणसी, वीकली स्पेशल ट्रेन, 2 दिसंबर से 24 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी.

  • ट्रेन नंबर 09408 : वाराणसी-अहमदाबाद, वीकली स्पेशल ट्रेन, 4 दिसंबर से 26 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी.

  • ट्रेन नंबर 09111 : वलसाद-हरिद्वार, वीकली स्पेशल ट्रेन, 7 दिसंबर से 22 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी.

  • ट्रेन नंबर 09112 : हरिद्वार-वलसाल, वीकली स्पेशल ट्रेन, 8 दिसंबर से 23 फरवरी 2022 के बीच रद्द रहेंगी.

  • ट्रेन नंबर 04309 : उज्जैन-देहरादून, वीकली स्पेशल ट्रेन, 2 दिसंबर से 24 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी.

  • ट्रेन नंबर 04310 : देहरादून-उज्जैन वीकली स्पेशल ट्रेन, 1 दिसंबर से 23 फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी. 


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें क्या है ताजा अपडेट


Road Accident: झारखंड में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बस, 75 तीर्थ यात्री हुए घायल