IPS Transfer: UP में कई आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, बड़े पदों पर भी हुए तबादले, बदले गए 3 जिलों के SP
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर, महाराजगंज और हाथरस जिलें के पुलिस अधीक्षक को बदला गया है. इसके अलावा लखनऊ के साइबर क्राइम एसपी का भी तबादला हुआ है. ये आदेश देर रात जारी किया गया है.
![IPS Transfer: UP में कई आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, बड़े पदों पर भी हुए तबादले, बदले गए 3 जिलों के SP Uttar Pradesh IPS Transfer Ambedkar nagar hathras maharajganj Cyber Crime SP also change IPS Transfer: UP में कई आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, बड़े पदों पर भी हुए तबादले, बदले गए 3 जिलों के SP](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/07/8290136d2332f28aa5f9ca6a09b7fad41701913277029369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में बुधवार देर रात कई IPS अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं. ये ट्रांसफर कई बड़े पदों पर भी हुए हैं. तबादलों के बाद अंबेडकर नगर, महाराजगंज और हाथरस के एसपी को बदला गया है. इसके अलावा लखनऊ (Lucknow) के साइबर क्राइम एसपी का भी तबादला किया गया है. वहीं प्रयागराज (Prayagraj) के अपर पुलिस आयुक्त को भी बदला गया है.
बांदा में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनात विपिन कुमार मिश्रा को अब वाराणसी का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है. पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह को अब पीटीएस मेरठ का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है. पीएसी वाराणसी के अजय कुमार सिंह को बांदा में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है.
मुरादाबाद में पुलिस अधीक्षक का पद संभाल रहे कल्पना सक्सेना को अब गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है. महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ को अंबेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. आगरा पुलिस कमिश्नरेट के अपर पुलिस उपायुक्त सोमेंद्र मीना को महाराजगंज का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
UP Politics: यूपी में दिग्गजों की मुलाकात ने बढ़ाया सियासी पारा, दो तस्वीरों से अचानक बढ़ी हलचल
इन्हें बनाया गया हाथरस पुलिस अधीक्षक
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त निपुण अग्रवाल को हाथरस का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. अजीत कुमार सिन्हा को साइबर क्राइम लखनऊ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, वो अभी तक अंबेडकर नगर के पुलिस अधीक्षक थे. वहीं हाथरस के पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय को 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद का सेनानायक बनाया गया है.
पुलिस महानिरीक्षक CBCID लखनऊ के. सत्यनारायण को अब CBCID लखनऊ का अपर पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. प्रयागराज में अपर पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी पवन कुमार को दी गई है, उनके पास अभी तक पुलिस उपायुक्त की भी जिम्मेदारी थी. पीटीएस मेरठ के पुलिस अधीक्षक के तौर पर बीते दिनों तैनात किए गए नेमाज हसन का ट्रांसफर रद्द कर दिया गया है.
इसके अलावा अरविंद मिश्रा को लखनऊ पॉवर कॉरपोरेशन का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. शैलेंद्र कुमार राय को पीटीएस मेरठ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. इससे पहले शैलेंद्र कुमार राय आजमगढ़ क्षेत्रीय अधिसूचना के पुलिस अधीक्षक थे. इस पद की जिम्मेदारी अब चंद्र प्रकाश शुक्ला को दी गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)