UP IPS Transfer: यूपी में 11 IPS अधिकारियों का तबादला, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए अनुराग वत्स, बदले गए इन जिलों के SP
यूपी में शुक्रवार को एक बार फिर 11 आईपीएस (IPS) का तबादला किया गया है. वहीं राज्य में कई जिलों के एसपी भी बदले गए हैं. इसके अलावा अनुराग वत्स को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है.
![UP IPS Transfer: यूपी में 11 IPS अधिकारियों का तबादला, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए अनुराग वत्स, बदले गए इन जिलों के SP Uttar Pradesh IPS Transfer Ghazipur Unnao Muradabad Barabanki SP Change and Anurag Vats sent on central deputation UP IPS Transfer: यूपी में 11 IPS अधिकारियों का तबादला, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए अनुराग वत्स, बदले गए इन जिलों के SP](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/12/3853544e4d2f47f7670d78242371b2271668216926890369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में 11 आईपीएस (IPS) का तबादला शुक्रवार देर रात कर दिया गया है. इस तबादले के बाद आईपीएस अधिकारी अनुराग वत्स को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त किया गया है. वहीं राज्य के कई जिलों में नए पुलिस अधीक्षक को नियुक्त किया गया है. जबकि आईपीएस अधिकारी बृजेश सिंह को पुलिस अधीक्षक कानून और व्यवस्था मुख्यालय पुलिस महानिदेशक बनाया गया है.
राज्य में हुई इस ट्रांसफर के बाद बाराबंकी के एसपी अनुराग वत्स को गृह मंत्रालय भारत सरकार प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त किया गया है. वहीं प्रयागराज रेलवे एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना को उन्नाव का एसपी बनाया गया है. इसके अलावा ओमवीर सिंह को गाजीपुर का नया एसपी बनाया गया है, वो पहले लखनऊ में सतर्कता अधिष्ठान के एसपी थे.
कौशांबी के वर्तमान एसपी हेमराज मीना को मुरादाबाद का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. इसके अलावा कानपुर कमिश्नरेट के अपर पुलिस उपायुक्त बृजेश कुमार श्रीवास्तव को कैशांबी का नया एसपी बनाया गया है. वहीं मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल को लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में प्रतीक्षारत रखा गया है.
UP News: 11 साल पुराने मामले में सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी दोषी करार, एक साल की सजा
वेटिंग में रखे गए ये एसपी
इसके अलावा गाजीपुर के एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद को लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में प्रतीक्षारत रखा गया है. जबकि उन्नाव के पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी को प्रतीक्षारत रखा गया है. इसके अलावा प्रतीक्षारत चल रहे आईपीएस अधिकारी निखिल पाठक को लखनऊ स्थित क्षेत्रीय अभिसूचना का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
बृजेश सिंह को लखनऊ स्थित मुख्यालय पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था का एसपी बनाया गया है. लखनऊ स्थित अभिसूचना मुख्यालय के एसपी दिनेश कुमार सिंह को बाराबंकी का एसपी बनाया गया है. हालांकि इससे पहले बीते महीने भी 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ था. तब यूपी के आगरा, मथुरा, गाजीपुर, बाराबंकी, हरदोई, पीलीभीत, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर और संतकबीर नगर के जिलाधिकारी बदले गए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)