इलाहाबाद, एबीपी गंगा। केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है। विकास के इन कार्यों से प्रयागराज भी अछूता नहीं है। डबल इंजन की सरकार जिले में विकास के कार्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। पार्टी नेताओं का दावा है कि इन्हीं विकास कार्यों के दम पर बीजेपी को चुनावों में फायदा भी हो रहा है। प्रदेश की जनता ने प्रदेश और केंद्र सरकार के कामों को सराहा है।


प्रयागराज जिले में नैनी के पास 1139 एकड़ में फैले सरस्वती हाईटेक जैसे आदर्श टाउनशिप के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।इससे शहर के विस्तार के साथ-साथ उसकी बुनियादी ढांचागत सुविधाओं के विकास को भी रफ्तार मिलेगी। साथ ही कानपुर, प्रयागराज और अलीगढ़-आगरा के लिए प्रस्तावित एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर बनाने की योजना भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 23000 करोड़ रुपये के निवेश वाली 340 किलोमीटर लंबी परियोजना को भी मंजूरी मिली है।


इस परियोजना से लाखों लोगों को राहत मिलने वाली है। 6 लेने वाले इस एक्सप्रेसवे के जरिए लखनऊ से आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, फैजाबाद, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर और अमेठी जैसे शहर जुड़ेंगे। बाद में आवश्यकता पड़ने पर इसे आठ लेन का भी किया जा सकता है। बतादें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि इससे आगरा-लखनऊ हाईवे और यमुना एक्सप्रेस वे के माध्यम से आगरा, लखनऊ और दिल्ली तक की आवाजाही सुगम हो जाएगी।


रेल कनेक्टिविटी में भी हो रहा सुधार
इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में रेल कनेक्टिविटी पर भी तेजी से काम हो रहा है। सरकार द्वारा लाइनों के दोहरीकरण और विद्युतीकरण के लिए कई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जैसे- भटनी-अर्निहर लाइन (116.95 कि.मी.), मुजफ्फरपुर-सगौली लाइन (100.6 कि.मी.) और सगौली-वाल्मीकि नगर लाइन (109.7 कि.मी.)।