यूपी ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, बना देश का पहला राज्य, अब सबसे ज्यादा शहरों में मिलेगी ये सुविधा
उत्तर प्रदेश ने बुधवार को बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यूपी का देश का पहला राज्य बन गया है जहां सबसे ज्यादा मेट्रो सेवा चल रही है.
![यूपी ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, बना देश का पहला राज्य, अब सबसे ज्यादा शहरों में मिलेगी ये सुविधा Uttar Pradesh is the first state in the country to have metro facilities in most cities agra metro यूपी ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, बना देश का पहला राज्य, अब सबसे ज्यादा शहरों में मिलेगी ये सुविधा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/3bf6f4115896b9baa2cc013bbb7b5a6b1708169866876694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश में देश भर में नया रिकॉर्ड बनाया है. यूपी देश का पहला राज्य है जहां के सबसे अधिक शहरों में मेट्रो की सुविधा है. बुधवार को आगरा मेट्रो का उद्घाटन होने के साथ ही यह रिकॉर्ड यूपी के नाम हो गया.लॉन्च के साथ, आगरा शहर मेट्रो रेल नेटवर्क से जुड़ने वाला देश का 21वां और उत्तर प्रदेश का छठा शहर बन गया.
मेट्रो सेवा आगरा के 26 लाख निवासियों और शहर में सालाना आने वाले लगभग 60 लाख पर्यटकों को सेवा देने के लिए तैयार है. आगरा मेट्रो में दो गलियारे शामिल हैं, जिनकी कुल लंबाई 29.4 किमी है, जो प्रमुख रेलवे स्टेशनों, बस डिपो, कॉलेजों, बाजारों और प्रमुख पर्यटन स्थलों को जोड़ेगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो के संचालन के उद्घाटन के बाद कहा कि आगरा में मेट्रो सेवा के प्रारंभ होने के साथ उत्तर प्रदेश, देश का पहला राज्य है, जिसके पास सबसे अधिक शहरों में मेट्रो की सुविधा है. आगरा मेट्रो के उद्घाटन के बाद सीएम ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं का केंद्र यह सिटी बने, इसके लिए मेट्रो आवश्यक थी.
अब आगरा भी लिस्ट में शामिल
उत्तर प्रदेश में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और कानपुर में मेट्रो रेल सेवाएं पहले से ही चालू हैं. अब, राज्य का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला शहर आगरा भी इस सूची में शामिल हो गया है.
उद्घाटन के बाद सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- आगरा की एक बहुप्रतीक्षित आकांक्षा पूर्ण हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद आगरा में 'आगरा मेट्रो रेल परियोजना' के प्राथमिक सेक्शन पर यात्री सेवा का शुभारंभ किया. यह मेट्रो सेवा 'विकसित उत्तर प्रदेश' के निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और आगरा वासियों को बेहतरीन परिवहन सुविधा प्रदान करने के हमारे संकल्प का प्रतिफल है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)