UP News: जालौन (Jalaun) जिले से देवी माता के दर्शन कर लौट रहे तीन दोस्त नहर में नहाने गए जहां तीनों दोस्त एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में डूब गए. तीनों को डूबता देख आस-पास खड़े लोगों ने तीनों युवकों के डूबने पर शोर मचाया. लेकिन यमुना नदी का तेज बहाव होने के चलते तीनों युवक नदी में बह गए. जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस (Police) को लगी तो मौके पर वे आला अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुचे. जिसके बाद गोताखोरों की मद्दत लेकर तीनों युवकों की तलाश शुरू की लेकिन तीनों युवकों का अभी तक कोई पता नहीं चला है.
क्या है मामला
जालौन जिले के गांव आलमपुर के रहने वाले मोहन अपने दो दोस्त गजेंद्र और राज के साथ जालौन जिले में ही देवी माता के दर्शन को बाइक से गए थे. वहीं मंदिर में दर्शन करने के बाद जब तीनों लौट रहे थे. तभी तीनों ने आयना थाना क्षेत्र के बिझलपुर पेंटून पुल पर रुके, जहां एक दुकान से कोल्ड ड्रिंक खरीदी. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद तीनों दोस्त यमुना नदी में नहाने के लिए कपड़े उतार कर चले गए. लेकिन तीनों एक साथ बीच नदी में पहुच गए. जिसके बाद देखते ही देखते तीनों युवक यमुना नदी के बीच धार में पहुच गए. नदी का बहाव ज्यादा था, जिसके बाद एक दोस्त डूबने लगा. उसको डूबता देख दूसरा दोस्त बचाने लगा, लेकिन जैसे ही वह दोनों डूबने लगे तो तीसरे युवक भी दोनों को बचाने के लिए गया. लेकिन नदी गहरी होने के चलते तीनों डूबने लगे और देखते ही देखते वहां से गायब हो गए. यह सब नजारा देख वहां मौजूद लोगों ने आवाज भी लगाई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
तलाश जारी
घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया जहां तीनों की तलाश के लिए गोताखोरों ने नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लेकिन सुबह से शाम होने के बाद भी तीनों का पता नहीं लग सका है. वहीं मौके पर एसडीएम सहित सीओ भारी पुलिस बल मौजूद है. तीनों युवकों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी. सूचना लगते ही घटना स्थल पर पहुचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजन कपड़े देख कर ऊपर वाले से दुआ करते दिख रहे हैं, उनके लाल कहा चले गए.
ये भी पढ़ें-