Mau News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ जनपद (Mau District) कोपागंज थाना (Kopaganj Police Station) क्षेत्र में आज जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay) के छात्र प्रदर्शन (Student Protest) ओर भूख हड़ताल (Hunger Strike) पर हैं. सुबह शुरु हुए इस प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने विद्यालय प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए. छात्रों ने मांग की है कि स्कूल में जिला अधिकारी (District Magistrate) को बुलाया जाए, इसको अलावा स्कूल में टीचरों (Teachers) की संख्या बढ़ाई जाये और क्लास न लेने वाले टीचरों पर गंभीर कार्रवाई की जाए. 


जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन करते टीचरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने आरोप लगाया है कि एग्जाम नजदीक हैं, वहीं कई टीचर क्लास में आते ही नहीं हैं. प्रशासन ने बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए स्कूल के छात्रों को टेबलेट और स्मार्टफोन दिया गया था, छात्रों का आरोप है कि विद्यालय प्रशासन ने ये मुहैया नहीं करवाया जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. 


विद्यालय प्रशासन बच्चों से करता है जातिगत भेदभाव


प्रदर्शन कर रहे कई छात्रों ने विद्यालय प्रशासन पर खाने में गड़बड़ी का भी आरोप लगाया. छात्रों ने बताया कि खाने की गुणवत्ता अच्छी नहीं होती है, इसकी शिकायत करने पर छात्रों से मारपीट और उनका उत्पीड़न किया जाता है. उनका कहना है कि प्रशासन के कई कर्मचारी अपशब्दों के साथ जातिगत भेदभाव भी करते हैं. छात्रों और अध्यापकों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ. जिसको देखते हुए उप जिलाधिकारी, थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर बच्चों को शांत कराने में जुटे हुए हैं. 


भूख से बच्चों की हालत हो रही है खराब


सुबह से ही ढाई सौ से अधिक छात्र विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं. भूखे पेट प्रदर्शन से कई छात्रों की हालात गंभीर हो गई है, फिर भी वह अपनी मागों को लेकर अड़े हुए हैं. भूख से 6 से 7 बच्चे बेहोश भी हो चुके हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 


यह भी पढ़ें:


Boycott Pathaan: ‘जिस थिएटर में यह फिल्म लगे उसे फूंक दो’, पठान के गाने 'बेशरम रंग' पर महंत राजू दास का भड़काऊ बयान