Running Championship: ग्रामीण अंचल में पली और बड़ी हुई कुमारी नीरू सिंह जेवर के गांव मौहबलीपुर के किसान महेश कुमार की पुत्री हैं. कुमारी नीरू सिंह ने विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. ग्राम मौहबलीपुर की रहने वाली नीरु सिंह ने नेपाल में आयोजित हुई चैंपियनशिप की रनिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड मेडल जीता है. 



देश व प्रदेश के लिए गौरव का पल
बुलंदशहर जनपद की तहसील खुर्जा के ग्राम हसनपुर निवासी नीरज सिंह की पुत्री शिवानी सिंह ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया. ये गोल्ड मेडल उन्होंने नेपाल में आयोजित चैंपियनशिप की प्रतियोगिता में 100 मीटर रनिंग में हासिल किया है. आज इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कुमारी नीरू सिंह व शिवानी सिंह को आशीर्वाद दिया और उनका हौसला अफजाई किया. विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा, "इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर न सिर्फ देश के अंदर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, बल्कि देश व प्रदेश का गौरव भी बढ़ाया है."

बेटी ने बढ़ाया मान और सम्मान
इससे पूर्व जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह कुमारी नीरू सिंह के जहाँगीरपुर स्थित इंटर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे. वहां समस्त अध्यापकों व बच्चों के समक्ष कुमारी नीरू सिंह व शिवानी सिंह की हौसला अफजाई की. वहीं एबीपी गंगा से फोन पर बातचीत करते हुए वीरू सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेना उनका सपना था. इस प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने के बाद वह बेहद खुश हैं.


इससे उनका और उनके गांव का सम्मान बढा है. उनका सपना है कि वह देश के लिए एक एथलीट के तौर पर गोल्ड लेकर आए. बेटी के गोल्ड जीतने पर पूरा परिवार बेहद खुश हैं. गांव में जश्न का माहौल है लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बेटी ने वह काम कर दिखाया जो गांव के बेटे भी नहीं कर पाए. आज इस बेटी की वजह से गांव का मान और सम्मान दोनों बढ़ा है.


ये भी पढ़ें-


UP News: अमेरिका और चीन के झगड़े से मुरादाबाद के हस्तशिल्प कारोबारियों को फायदा, जानें कैसे


UP Chunav 2022: बसपा नेता सतीश मिश्रा ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला, कहा- प्रदेश में उनकी राजनीतिक जमीन खिसक रही है