Jhansi Fire: झांसी के सीपरी बाजार में भीषण आग, लड़की समेत 4 की मौत, कई दुकानें जलकर खाक
झांसी (Jhansi) के सीपरी बाजार (Sipri Bazar) में सोमवार को भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित सीपरी बाजार (Sipri Bazar) में सोमवार को भीषण आग लगी, इस आग में खबर लिखे जाने तक एक लड़की समेत चार लोगों की मौत हो गई थी. ये आग सीपरी बाजार के रामा बुक डिपो चौराहे के पास बने बीआर ट्रेडर्स में लगी थी. आग लगने के बाद तेजी से फैसली और आसपास की शॉप भी आग की चेपट में आ गई. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई.
आग लगने के कुछ देर बाद ही वहां दमकल की गांड़ियां पहुंच गई और उसे बुझाने का काम शुरू कर दिया गया. जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया, "यह दुखद घटना है. आग लगने के कारणों की जांच करने के लिए जांच अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं." वहीं एसएसपी झांसी ने भी इस अग्निकांड के बाद में जानकारी दी. एसएसपी राजेश एस ने कहा, "सीपरी बाजार में जो आग लगी थी, उसपर फायर ब्रिगेड, पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा मिलकर नियंत्रण पा लिया गया है."
वाराणसी के ‘सर्व सेवा भवन’ को राहत नहीं, हाईकोर्ट का ध्वस्तीकरण के आदेश पर रोक लगाने से इनकार
इलाज के दौरान हुई थी मौत
एसएसपी ने आगे कहा, "पहले सात लोगों का रेस्क्यू किया गया था. जिसमें से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद अभी मौके से 3 और शवों को बरामद किया गया है. अभी तक सभी मृतकों की संख्या चार हो गई है. जो पहले महिला की मौत हुई थी, उसका पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. बरामद किए गए तीनों शवों का पंचायत नामा कराया जाएगा. इनका पोस्टमार्टम रात में ही हो पाएगा."
उन्होंने कहा, "अभी हमलोग मौके पर मौजदू हैं. एक बार फिर से दोनों दुकानों को चेक करना है. जहां-जहां हमलोगों को शक है, वहां फिर से चेक किया जाएगा. जिससे कोई और डेड बॉडी मिश नहीं हो. जो डेड बॉडी मिली थी, उसे भेज दिया गया है, लेकिन प्रकॉशन के तौर पर फिर से चेक किया जा रहा है."