झांसी: उत्तर प्रदेश सरकार झांसी स्टेशन का नाम बदलने जा रही है. इसका नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई किया जा रहा है. सरकार ने इसका प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा है. झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की खबर पर झांसी के लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है.  




झांसी स्टेशन का नाम बदला तो आम आदमी पार्टी करेगी विरोध


आम आदमी पार्टी से जुड़ी अर्चना गुप्ता ने बताया झांसी का नाम विश्व प्रसिद्ध है. अगर स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई किया जाता है तो इसका विरोध किया जाएगा. इसके लिए हमारी पार्टी के स्थापना दिवस में आगे की रणनीति तय की जाएगी. झांसी भी ऐतिहासिक नाम है इसको नहीं बदला जाना चाहिए. किसी का नाम बदलने से कुछ भी नहीं होता है. इससे तो पूरे विश्व का मानचित्र बदल जाएगा. विकास का कोई काम नहीं कर रहे हैं इससे क्या फर्क पड़ेगा.


 




व्यापारियों ने नाम बदलने के फैसले को बताया शानदार


ईशान खान की सीपरी बाजार के टंडन रोड पर रेडीमेड कपड़ों की दुकान है. वो कहते हैं कि झांसी स्टेशन का नाम वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई रखा जाना बढ़िया कदम है. नाम बदलने का निर्णय शानदार है.


क्या कहना है रेलवे के झांसी मंडल का


वहीं इस संबंध में जब रेलवे के झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा है. इसका झांसी मंडल से कोई लेना-देना नहीं है. झांसी स्टेशन का नाम कब बदला जाएगा, इस संबंध में वो कुछ नहीं बता सकते हैं.


झांसी का ऐतिहासिक महत्व है. रानी लक्ष्मीबाई को झांसी वाली रानी के नाम से जाना जाता है. उन्होंने 1857 में महिलाओं की फौज बनाई थी. उनकी फौज ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी. वो 29 साल की उम्र में अंग्रेजों से लड़ते हुए शहीद हो गई थीं. 


ये भी पढ़ें


Delhi-NCR Weather and Pollution Today: दिल्ली की हवा फिर हुई बहुत जहरीली, प्रदूषण लेवल 400 के पार


PSPCL Recruitment 2021: पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में निकली बंपर भर्तियां, 600 लाइनमैन पदों के लिए इस तारीख के पहले करें अप्लाई