NHM UP Recruitment 2021: नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश ने स्टाफ नर्स के दो हजार से ऊपर पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से करीब 2445 पदों को भरा जाएगा और ये पद कांट्रैक्ट के आधार पर दिए जाएंगे. आवेदन केवल ऑनलाइन ही होंगे जिसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – upnrhm.gov.in


महत्वपूर्ण तारीखें –


एनएचएम यूपी के स्टाफ नर्स के पदों के लिए आवेदन अभी आरंभ नहीं हुए हैं. आवेदन आरंभ होंगे 20 अक्टूबर 2021 से और इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 09 नवंबर 2021.


अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन कर दें. आधिकारिक नोटिस देखने के लिए और विस्तार में जानकारी पाने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.


वैकेंसी डिटेल –


कुल पद – 2445


चाइल्ड हेल्थ – 189


एनबीएसयू (NBSU) – 320


एनआरसी (NRC) – 54


एसएनसीयू (SNCU) – 36


एमएचसीपी (MHCP) – 500


मैटरनल हेल्थ – 900


नेशनल प्रोग्राम – 384


एनयूएचएम (UPHC) – 34


एनयूएचएम (UCHC) – 28


न्यूनतम योग्यता –


इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग या मिडवाइफरी में डिप्लोमा किया हो या बीएससी नर्सिंग का कोर्स किया हो.


आयु सीमा –


एनएचएम यूपी के स्टाफ नर्स पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट की उम्र 40 वर्ष से अधिक न हो.


चयन प्रक्रिया –


नेशनल हेल्थ मिशन यूपी के स्टाफ नर्स के पदों पर सेलेक्शन एजुकेशनल क्वालीफिकेशन और अनुभव के आधार पर होगा.


अन्य जानकारियां –


ये वैकेंसीज उत्तर प्रदेश की स्टेट रिजर्वेशन पॉलिसी के अंतर्गत आती हैं. वे कैंडिडेट्स जो रिजर्व कैटेगरी में आते हैं, उन्हें अपना कास्ट सर्टिफिकेट साथ ही परमानेंट एड्रेस प्रूफ बताए गए फॉरमेट में एप्लीकेशन के साथ जमा करना होगा. ये नौकरियां पूरी तरह कांट्रैक्ट पर आधारित हैं जो एक साल के लिए होगा. आगे कैंडिडेट के प्रदर्शन के आधार पर चीजें निर्धारित होंगी. 


यह भी पढ़ें:


Navratri 2021: गोरखपुर में सीएम योगी, पूजन के बाद कन्याओं को अपने हाथों से खिलाएंगे खाना 


Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में होंगे प्रवेश के चार रास्ते, जानें – रामायण कालीन इन नामों के बारे में