PM Modi Mother Passes Away: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर (Minister JPS Rathore) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस वजह से आज सभी दुखी हैं. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और पीएम मोदी को यह दुख सहन करने की शक्ति दें. उनकी मां अपने संघर्षशील जीवन के साथ सभी के लिए एक संदेश देकर गयीं हैं कि किस प्रकार घनघोर अभावों में और विपरीत परिस्थितियों में अपने जीवन को जिया जाए और छोटी से छोटी चीजों से ही अपने जीवन को आगे बढ़ाया जाए. 


इकट्ठा करती थीं टपकता पानी- मंत्री
मंत्री ने कहा कि, पीएम की मां टपकते हुए पानी को भी इकट्ठा करके उसका उपयोग कर लेती थीं, तो उनके सोचने की शक्ति को समझ सकते हैं. हम समझ सकते हैं कि उन्होंने किस तरह संस्कारित करके अपने बच्चों को इस मुकाम तक पहुंचाने का काम किया है. जेपीएस राठौर ने आगे कहा कि, मां से बढ़कर कोई देवी नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा यह सिद्ध करने का काम किया है कि मां से बढ़कर उनके लिए कोई नहीं है. मां का आशीर्वाद लेने के लिए वह समय-समय पर घर जाते थे और उनसे मिलते थे. 


पीएम के अंदर ईश्वरीय गुण- मंत्री
मंत्री ने कहा कि, मीडिया के माध्यम से भी पीएम एक संदेश देने का काम करते थे कि हमें किस तरह अपने मां बाप की सेवा करनी चाहिए, चिंता करनी चाहिए. देश के प्रधानमंत्री जब अपने मां-बाप के लिए समय निकाल सकते हैं तो दूसरा कौन नहीं निकाल सकता. प्रधानमंत्री कुछ ना कुछ अलग हटकर ही करते हैं. हर चीज के पीछे उनका एक सोचा समझा विचार रहता है. उनके पास कितनी शक्ति है कि मां के ना रहने के बावजूद भी वह अपने कार्यक्रमों को भी कर रहे हैं. पीएम मोदी के अंदर ईश्वरीय गुण हैं, जिससे उनमें शक्ति है.


UP Politics: ओम प्रकाश राजभर के दावे पर अब तक खामोश हैं मायावती, अखिलेश पर जमकर किया है पलटवार