UP JASE Results 2021: उत्तर प्रदेश जूनियर एडेड सेलेक्शन एग्जाम के नतीजे घोषित, इन स्टेप्स से करें चेक
Uttar Pradesh Examination Regulatory Authority ने UP JASE 2021 परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए हैं. ऐसे करें चेक.
उत्तर प्रदेश एग्जामिनेशन रेग्यूलेटरी अथॉरिटी (UPERA) ने उत्तर प्रदेश जूनियर ऐडेड सेलेक्शन एग्जाम (UP JASE) 2021 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की ये परीक्षा दी हो वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीईआरए की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – updeled.gov.in
आपकी जानकारी के लिए बता दें ये परीक्षा यूपी रेग्यूलेशन अथॉरिटी, प्रयागराज द्वारा 17 अक्टूबर 2021 के दिन आयोजित की गई थी. मार्च 2021 में असिस्टेंट टीचर और हेड मास्टर की पोस्ट के लिए रिक्रूटमेंट नोटीफिकेशन जारी हुआ था. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने परीक्षा में भाग लिया था और उत्तर प्रदेश के कई सेंटर्स में परीक्षा आयोजित हुई थी.
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
उत्तर प्रदेश जूनियर ऐडेड सेलेक्शन एग्जाम का रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी updeled.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर उस नोटिफिकेशन पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘UP JASE Results 2021’.
- ऐसा करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी. अब इस विंडो पर अपने क्रेडेंशियल्स डालकर लॉगइन करें.
- लॉगइन करने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि डालना होगा.
- इतना करके एंटर दबाते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से रिजल्ट चेक करें और एक कॉपी निकालकर अपने पास रख लें जो भविष्य में काम आ सकती है.
- किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए कैंडिडेट केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
अन्य जानकारियां –
इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1894 पदों को भरा जाना था. इनमें से 1504 पद असिस्टेंट टीचर के हैं और 390 पद हेड मास्टर के हैं. ये भी जान लें कि आंसर की पर उठे ऑब्जेक्शंस को क्लियर करने के बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया है.
यह भी पढ़ें: