UP News: इत्र की राजधानी कन्नौज शहर इस वक्त छापेमापी के लिए देशभर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. सपा एमएलसी और अखिलेश यादव के करीबी पम्पी जैन के ठिकानों पर करीब 60 घंटों से छापेमारी जारी है. अब एसपी नेता पम्पी जैन के नाम पर ही यूपी की राजनीति गर्म है. अखिलेश पर बीजेपी के हमले का नया हथियार भी पम्पी जैन ही हैं.


आयकर विभाग की टीम ने पम्पी जैन से साढ़े 5 घंटे पूछताछ की


एक तरफ पम्पी जैन के घर और कारखाने समेत अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है, तो दूसरी तरफ आयकर विभाग की टीम पम्पी जैन से पूछताछ भी कर रही है. कल आयकर विभाग की टीम एसपी एमएलसी पम्पी जैन को उनके कारखाने लेकर गई थी. जहां उनसे पूछताछ भी की गई. बताया जा रहा है कि पम्मी जैन से कल आयकर विभाग की टीम ने साढ़े 5 घंटे की पूछताछ की है.


इस पूछताछ के बाद आयकर विभाग की टीम पम्पी को उनके घर लेकर पहुंची. इस बीच जब पम्मी जैन से छापेमारी को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.


पम्पी के घर से इनकम टैक्स विभाग को कई अहम दस्तावेज मिले हैं


इस छापेमारी में कितना कालाधन बरामद हुआ है. इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. सूत्रों की माने तो पम्पी के घर से इनकम टैक्स विभाग को कई अहम दस्तावेज मिले है. जिसके आधार पर कई बेनामी कंपनियों में निवेश की बात सामने आ रही है. इसी दस्तावेज को लेकर इनकम टैक्स की टीम ने पम्पी जैन से सवाल-जवाब किए थे.


31 दिसंबर की सुबह IT विभाग ने पम्पी जैन के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी


2021 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को सुबह-सुबह समाजवादी पार्टी के MLC पम्पी जैन के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी शुरू हुई थी. इस कारोबारी के तार दिल्ली, मुंबई, गुजरात और तमिलनाडु तक है. इसलिए रेड भी ऑल इंडिया लेवल पर हुए. कुल 50 ठिकानों पर छापेमारी शुरू हुई थी. इस छापेमारी के बाद एक दिलचस्प बात ये भी सामने आई है कि इत्र के व्यवसाय में पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन. पीयूष जैन का गुरु रह चुका है. क्योंकि पीयूष ने कभी पम्पी जैन के यहां ट्रेनिंग हासिल की थी. 


वहीं समाजवादी पार्टी और समाजवादियों के गढ़ कन्नौज में लगातार छापेमारी से अखिलेश यादव बीजेपी के निशाने पर हैं. कुल मिलाकर इत्र और नकदी के इस कॉकटेल ने यूपी की सियासत में कोहराम मचाया हुआ है.


ये भी पढ़ें


FIR on Actor Vicky Kaushal: शादी के बाद मुश्किल में पड़े विक्की कौशल, जानें- क्यों इंदौर में शख्स ने किया केस?


Corona Vaccine for Children: बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, कल CM नीतीश IGIMS से करेंगे टीकाकरण अभियान की शुरुआत