Kanpur News: निराला नगर मिला लापता व्यक्ति का शव, जानवरों ने खाया, अब पुलिस कर रही ये कार्रवाई
Crime News: कानपुर के निराला नगर रेलवे मैदान के जंगलों में 32 वर्षीय लापता व्यक्ति का शव मिला है.शव को आंशिक रूप से जानवरों द्वारा खाया गया था.
UP News: कानपुर (Kanpur) के निराला नगर रेलवे मैदान के जंगलों में 32 वर्षीय लापता व्यक्ति का शव मिला है.शव को आंशिक रूप से जानवरों द्वारा खाया गया था. पिछले दिनों काम के सिलसिले में घर से निकलने के बाद युवक लापता हो गया था.
क्या है मामला
पुलिस ने शव के पास से खून से सनी ईंट, एक जोड़ी चप्पल और एक रूमाल बरामद की है. जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एडीसीपी साउथ मनीष सोनकर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक कल्लू अपनी पत्नी सोनी, पुत्री लक्ष्मी, दिव्यांशी और एक वर्षीय पुत्र कार्तिक के साथ करीब सात वर्ष पूर्व करार्ही निवासी अखिलेश कुमार के घर रहने आया था. कल्लू इलाके में मजदूरी का काम करता था. बुधवार की शाम कल्लू यह कहकर काम पर निकला था कि देर रात लौट आएगा. हालांकि, जब वह नहीं लौटा तो उसके परिवार के सदस्यों ने उसके मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हुआ.
क्या बोली पुलिस
अगले दिन, उसकी पत्नी सोनी ने उसके मोबाइल फोन पर फिर से कई कॉल किया. तब एक पुलिसकर्मी ने उसके फोन का जवाब दिया और उसे अपने पति के मृत शरीर के बारे में सूचित किया. इसके बाद वह अपने मकान मालिक के साथ मौके पर पहुंची. एडीसीपी ने कहा कि पीड़िता की मौत किन परिस्थितियों में हुई यह जानने के लिए पीड़िता के फोन का सीडीआर निकाला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Jammu Kashmir: The Kashmir Files पर बोले उमर अब्दुल्ला- फिल्म में बहुत सारी गलत चीजें दिखाईं गईं