कानपुर के पास पूर्वा एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश विफल! इस स्टेशन के पास हुई घटना, जांच शुरू
कानपुर (Kanpur) स्थित चकेरी रेलवे स्टेशन (Chakeri Railway Station) के पास पूर्वा एक्सप्रेस (Poorva Express) को पलटाने की साजिश विफल हो गई है.
UP News: उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर (Kanpur) में पूर्वा एक्सप्रेस (Poorva Express) को पलटाने की साजिश विफल हो गई है. दरअसल, पूर्वा एक्सप्रेस हावड़ा (Howrah) से पटना (Patna) और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (Deen Dayal Upadhyaya Junction) के रास्ते दिल्ली (Delhi) आ रही थी. तभी कानपुर स्थित चकेरी रेलवे स्टेशन (Chakeri Railway Station) के पास का ये मामला बताया जा रहा है.
हावड़ा से दिल्ली आ रही पूर्वा एक्सप्रेस को कानपुर के चकेरी रेलवे स्टेशन के पास डिरेल करने की प्रयास किया गया. हालांकि ट्रेन को डिरेल करने का ये प्रयास विफल हो गया. माना जा रहा है कि शरारती तत्वों द्वारा कटीले तार वाला पत्थर का खंबा निकालकर ट्रैक पर रखा गया. जिसके बाद ट्रेन का इंजन पत्थर से टकरा गया. इस दौरान डिरेल करने के प्रयास को विफल कर बड़ा हादसा टाला गया.
UP Politics: यादव-मुस्लिम वोट पर रार! चुनाव आयोग के नोटिस के बाद अब सपा ने उठाया ये बड़ा कदम
घटना की जांच शुरू
कानपुर के पास हुई इस घटना के बाद पूरा रेल अलर्ट मोड़ में आ गया. वहीं रेल पथ निरीक्षक ने चकेरी और आरपीएफ के सेंट्रल थाने में तहरीर दी. वहीं निरीक्षक द्वारा मिली इस तहरीर के बाद रेलवे पुलिस के साथ आरपीएफ इस पूरे घटना की जांच में जुट गई है. वहीं जीआरपी ने इसी त्रिस्तरीय जांच शुरू कर दी है.
हालांकि बीते दिनों में कुछ बड़े रेल हादसे हुए हैं. इससे पहले फतेहपुर के रमवां स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी डिरेल हो गई थी. तब ये मालगाड़ी कानपुर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन की ओर जा रही थी. तब डिरेल के बाद मालगाड़ी के 29 डिब्बे डिरेल हो गए थे. इस घटना के बाद कई घटों तक दिल्ली-हावड़ा बाधित रहा था.
इसके बाद झारखंड स्थित धनबाद मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलवे खंड के बीच गुरपा स्टेशन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी. कोयले से लदी मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतरे थे. तब डब्बों के बेपटरी होने से 50 से ज्यादा वैगन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे.