Raid In Kanpur: इत्र कारोबारी के बाद कानपुर में दो और छापे, इस बार रडार पर हैं ये बड़े नाम
DGGI की टीम ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बाद दो और बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार कानपुर के एक ट्रांसपोर्टर और वनस्पति कारोबारी के घर छापा पड़ा है.
Kanpur DGGI Raid: कानपुर में अभी इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर में नोटों के बंडल को लेकर ही लोग हैरान थे कि अब कानपुर के 2 और कारोबारी निशाने पर आ गए हैं. दरअसल कानपुर के एक ट्रांसपोर्टर और वनस्पति कारोबारी के घर छापा पड़ा है. कानपुर में गणपति ट्रांसपोर्ट के मालिक के घर पर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस यानि DGGI और इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है. छापेमारी के लिए आए अधिकारी वहां से कुछ जरूरी कागजात भी ले गए हैं. वहीं कानपुर में ही मयूर वनस्पति के मालिक सुनील गुप्ता के घर और ऑफिस में भी DGGI की टीम ने छापा मारा है. सुनील गुप्ता का घर सिविल लाइन्स इलाके में है, जबकि ऑफिस ग्रीन पार्क के सामने है.
बताते चलें कि लखनऊ की DGGI की टीम मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित खाद्य तेल निर्माता सुनील गुप्ता के आवास और पास में ही स्थित उनके कार्यालय पर पहुंची. टीम ने सभी कागज अपने कब्जे में ले लिया और टीम के अधिकारी देर रात तक कागजों में खरीद बिक्री का मिलान कर रहे थे. यह भी बता दें कि कलक्टरगंज स्थित कारोबारी का कार्यालय शाम 6 बजे ही बंद हो गया था जबकि आमतौर पर कार्यालय रोज रात आठ बजे बंद होता है.
इत्र कारोबारी के घर पहले ही पड़ चुका है छापा
बता दें कि इससे पहले DGGI की टीम ने कानपुर के इत्र करोबारी के यहां गुरुवार को छापेमारी की थी. इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर आवास से 171 करोड़ और कन्नौज से 110 करोड़ रुपये कैश के साथ काफी मात्रा में सोना बरामद हुआ था. आयकर विभाग ने शनिवार की देर रात पीयूष जैन को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश किया था.
यह भी पढ़ें-