Kanpur Farmer Suicide: कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र में खेत पर की जा रही अवैध खुदाई से परेशान होकर किसान ने खुदकुशी कर ली. जिसके बाद गांववालों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया. दरअसल मृतक किसान के खेत जमीन पर नगर पंचायत द्वारा जबरन मिट्टी खोदी जा रही थी थी. जिससे वो बेहद परेशान था. पुलिस और प्रशासन से भी उसने गुहार लगाई लेकिन जब कहीं भी उसकी सुनवाई नहीं हुई तो उसने मौत को गले लगा लिया.
किसान ने की आत्महत्या
ये मामला कस्बा रसूलाबाद, सुभाषनगर का है. खबरके मुताबिक किसान इंद्रपाल भदौरिया की जमीन पर नगर पंचायत द्वारा जबरन मिट्टी खोदी जा रही थी. उसने नगर पंचायत के लोगों से ऐसा करने से मना किया लेकिन वो नहीं माने. उसके खेत की मिट्टी खोदकर तालाब बना दिया गया. उसके इसकी शिकायत भी की लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई तो उसने खेत में ही आत्महत्या कर ली. इंद्रपाल का शव खेत में ही पड़ा मिला. उनकी जेब से नगर पंचायत के खिलाफ सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
खेत में अवैध खुदाई से था परेशान
परिजनों ने बताया कि मृतक अपनी जमीन पर अवैध खुदाई से परेशान थे. उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की लेकिन हर पर पुलिस और प्रशासन अलग-अलग दलील देकर उन्हें टालते रहे. नगर पंचायत खेत से 5-6 हजार ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी निकाल चुके हैं. ये मिट्टी निवादा गांव जाती है. पिछले चार महीने से ये काम चल रहा था. वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने जब किसान का शव खेत में पड़ा देखा तो उनका गुस्सा भड़क गया. उन्होंने खुदाई के लिए आए ट्रैक्टर और जेसीबी की चाबी छीन ली जिसके बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गए.
गुस्साएं ग्रामीणों ने किया हंगामा
गांववालों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. इसके बाद उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए लोगों को देखकर पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए. जिसके बाद मौके पर 6 थानों की फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों का अमला पहुंच गया. लोग लगातार न्याय की मांग कर रहे थे. पुलिस ने ट्रैक्टर और जेसीबी को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: