UP News: कानपुर में संपत्ति विवाद को लेकर बीच सड़क पर ससुर-बहू में जमकर हुई मारपीट, पुलिस ले गई थाने
Kanpur News: कानपुर में संपत्ति विवाद को लेकर ससुर और बहू में बीच सड़क जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद पुलिस ने कराया मामला शांत.
मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के K BLOCK का है यहां रहने वाली महिला राशि शुक्ला एक निजी स्कूल में शिक्षिका है. राशि के पति वैभव शुक्ला की करीब तीन वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मौत हो गई थी. राशि के अनुसार पति वैभव की मौत के बाद से ससुर वेद प्रकाश शुक्ला मकान बेचने की बात कर रहे है. जिस बात को लेकर उनका कई बार ससुर से विवाद हो चुका है. राशि मंगलवार (3 अक्टूबर) दोपहर स्कूल से पढ़ा कर लौटी तो देखा, घर में कुछ लेबर तोड़-फोड़ कर रहे हैं.आरोप है कि घर के अंदर जाने पर उनका सामान भी गायब था. जिसपर राशि के ससुर ने बताया कि मकान में फ्लैट बनाने के लिए बिल्डर से एग्रीमेंट कर लिया है.
सड़क पर ही हाथापाई होने लगी
राशि ने इस बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया और आरोप लगाया कि ससुर ने उन्हें व उनकी तीनों बेटियों को घर से बाहर कर दिया. जिसके बाद बहु राशि ने ससुर से घर के बाहर ही विवाद शुरू कर दिया .विवाद इतना बढ़ा कुछ ही देर में दोनों के बीच, बीच सड़क पर धक्का मुक्की के साथ ही हाथापाई होने लगी. राहगीरों और इलाकाई लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर पुलिस को घटना की जानकारी दी .
'बहू मकान बनने नहीं दे रही'
मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई. जहां घंटो पंचायत होती रही. वहीं ससुर वेद प्रकाश ने बताया कि वह मकान में बिल्डर एग्रीमेंट के तहत मकान की जगह पर फ्लैट बनवाना चाहते है. फ्लैट बनने के बाद उसमें बहू को भी हिस्सा देने को तैयार है. क्यों कि बेटे की मौत के बाद उनके और उनकी पत्नी के पास आय के कोई साधन नहीं है. ऐसे में बाकी फ्लैट की बिक्री कर आगे का जीवन यापन करेंगे और बहु को भी उसमे हिस्सा देंगे, लेकिन बहू मकान बनने नहीं दे रही.
थाना प्रभारी नौबस्ता जगदीश कुमार पांडेय ने बताया कि संपत्ति को लेकर दोनों के बीच में विवाद हुआ था. किसी भी पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी. दोनो पक्षों में आपसी बातचीत हुई है.
ये भी पढ़ें: Kanpur: नशे में धुत दो पुलिसकर्मियों पर घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ का आरोप, निलंबित किए गए