(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur News: साथ चलने से मना करने पर सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका के घर में लगाई आग, दोनों गंभीर रूप से झुलसे
कानपुर में अजब प्रेम की गजब दास्तान सामने आई है. जहां प्यार में पागल सिरफिरे मूक बधिर युवक ने प्रेमिका के घर में जाकर आग लगा ली. उसने अपनी मूक बधिर प्रेमिका को भी चपेट में ले लिया.
UP News: कानपुर (Kanpur) में अजब प्रेम की गजब दास्तान सामने आई है. जहां प्यार में पड़े सिरफिरे मूक बधिर युवक ने प्रेमिका के घर में जाकर आग लगा ली. उसने अपनी मूक बधिर प्रेमिका को भी चपेट में ले लिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
क्या है मामला
कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास में रहने वाली मूक बधिर युवती इंस्टाग्राम के जरिए जयपुर के रहने वाले विजय के संपर्क में आ गई. विजय भी मूक बधिर हैं. दोनों की सोशल मीडिया के जरिए बात होने लगी. इस बातचीत के दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया. कुछ महीने पहले विजय युवती को घुमाने राजस्थान ले गया था. बाद में पता चला की विजय पहले से शादीशुदा है. इसके बाद भी वह युवती पर लगातार अपने साथ चलने के लिए दबाव बना रहा था. ऐसा नहीं करने पर वह उसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे रहा था. बुधवार की सुबह विजय युवती के घर पहुंचा और उससे साथ चलने के लिए कहा. लेकिन युवती के मना करने पर विजय ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली. जिसके बाद उसने युवती को भी जकड़ लिया.
क्या बोली पुलिस
जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. रवीना त्यागी डीसीपी साउथ ने बताया कि हंसपुरम चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति जिसका नाम विजय है. वह जयपुर का निवासी है वो एक परिचित के घर में घुसा. जिसके बाद उसने पेट्रोल डालकर के खुद को जलाया साथ ही जो मकान के मालिक हैं उनकी बेटी को जलाने के उद्देश्य से अपनी ओर खींचा. जिसमें दोनों को ही क्षति पहुंची है. दोनों झूलसे हैं, दोनों को उपचार हेतु अस्पताल में एडमिट कराया गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और अन्य कार्रवाई इसमें की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Lucknow News: बसपा नेता फहाद के अवैध आपर्टमेंट्स पर चला लखनऊ प्रशासन का बुलडोजर
UP IPS, IAS Transfer: यूपी में जल्द हो सकता है बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन आठ अधिकारियों का तबादला तय