Kanpur News: जानिए- कौन हैं पीयूष जैन, जिनके यहां छापेमारी में इतना कैश मिला जिसे गिनने के लिए ली गयी बैंक की मदद
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर, कन्नौज सहित कई ठिकानों पर गुरुवार को आईटी विभाग ने एक साथ छापामार कार्रवाई की थी. अब तक टीम ने कारोबारी के घर से 177 करोड़ की नकदी बरामद की है.
Kanpur News: कानपुर में बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर छापेमारी में कुल 177 करोड़ बरांमद किए गए हैं.कारोबारी के घर नोटों का ढेर देखकर छापा मारने पहुंची टीम की आंखे भी फटी की फटी रह गई. टीम को नोट गिनने के लिए 6 मशीनें मंगानी पडी. वहीं इत्र कारोबारी के बेटे प्रत्यूष जैन को डीजीजीआई टीम ने कल हिरासत में भी ले लिया था.
बता दें कि रेड के दौरान बरामद किए गए 177 करोड़ रुपयों को पहली खेप में 13 डिब्बों में और दूसरी खेप में 17 बक्सों में रखकर रिजर्व बैंक में जमा कराया गया है. पीयूष जैन के घर कानपुर के जूही स्थित घर में एक तहखाना भी मिला है. इतने कैश को गिनने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मदद लेनी पड़ी.
पीयूष जैन कौन हैं
टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पीयूष जैन कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी हैं. उनका मूल निवास कन्नौज के छपट्टी मोहल्ले का होली चौक है. उनके कानपुर और कन्नौज में घर के अलावा इत्र की फैक्ट्री, कोल्ड स्टोर, पेट्रोल पंप भी हैं. पीयूष जैन का मुंबई में भी घर, हेड ऑफिसर और शोरूम हैं. कारोबारी की कंपनियां मुंबई में भी रजिस्टर हैं. अधिकारियों ने बताया कि पीयूष जैन के पास तकरीबन 40 कंपनियां हैं. इनमें 2 मिडिल ईस्ट में हैं. जैन के मुंबई के शोरूम से परफ्यूम देश और विदेश में बिकता है.
अखिलेश यादव के करीबी बताए जाए हैं पीयूष जैन
पीयूष जैन को अखिलेश यादव के करीबी बताया जाता है. दरअसल वे उस इत्र लॉबी के मेंबर हैं जो अखिलेश की करीबी है. पीयूष जैन ने एक महीने पहले अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी इत्र भी लॉन्च किया था. पीयूष का परिवार कानपुर के आनंदपुरी कॉलोनी में 8 सालों से रह रहा है. कन्नौज में भी उनका घर है लेकिन वह सार्वजनिक तौर पर वहां कम ही नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें