(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur Corona Cases: कानपुर में जिला प्रशासन की बढ़ी चिंता, वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले 377 लोग हुए पॉजिटिव
Kanpur Corona Update: कानपुर में कोविड के टीकाकरण के बावजूद लोगों में संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है. वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके 377 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
Kanpur New Corona Cases: कानपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गई है. बढ़ते करोना के मामलों के बीच जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. कोविड के टीकाकरण के बावजूद लोगों में संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है. कोविड टीके के दोनों डोज ले चुके लोग भी तीसरी लहर की चपेट में आ रहे हैं. लगातर की जा रही टेस्टिंग में 377 ऐसे संक्रमित मिले हैं जिनको टीके की दोनों डोज तीन से पांच महीने पहले ही लग चुकी है. जिसके बाद स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड पर काम कर रहा है.
डबल डोज वाले भी हुए संक्रमित
स्वास्थ विभाग की सर्विलांस टीमें पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सभी की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रही हैं. वहीं केस हिस्ट्री भी सभी की तैयार की जा रही हैं. अब तक कानपुर में 939 एक्टिव केसों का आंकड़ा पहुंच गया है. जिससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हैरान है कि इसमें 377 के करीब संक्रमित वैक्सीन की डबल डोज ले चुके हैं. हालांकि ये सभी लोग होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं. सिर्फ तीन मरीजों को छोड़कर ज्यादातर संक्रमितों की हालत भी सामान्य है और उनका ऑक्सीजन लेवल भी मानक के अनुरूप बताया जा रहा है. इन्हीं में से दो मरीज डायबिटीज के मिले हैं. कोरोना की पिछली लहर में ऐसे सभी मरीजों को तत्काल अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ रही थी.
109 को नहीं लगी वैक्सीन
स्वास्थ विभाग की मानें तो तीसरी लहर में अब तक 125 मरीज ऐसे भी मिल गए हैं जिन्हें अबतक केवल एक ही डोज लगी है. इनमें से एक दर्जन संक्रमितों में सर्दी जुखाम जैसे लक्षण मिले हैं जबकि 109 संक्रमितों ने अभी तक पहली कोरोना वैक्सीन की डोज ही नहीं लगवाई है. ऐसे में अब इन सभी में सर्दी जुकाम के साथ कमजोरी के लक्षण हावी होते दिख रहे हैं. सीएमओ की मानें तो लोग बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि वैक्सीन गंभीर होने से रोकने में सक्षम है. वैक्सीन हर किसी को लगना जरूरी है क्योंकि उससे जिंदगी को बचाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-