Kanpur Corona Guideline: कानपुर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार से अधिक होने के बाद जिला प्रशासन ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से स्विमिंग पूल, वाटर पार्क एवं जिम बंद करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा रेस्टोरेंट, होटल, सिनेमा हॉल भी केवल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुले रहेंगे. वहीं जनपद में रात 10 बजे से सुबह छह बजे से नाइड कर्फ्यू लागू रहेगा. 


स्कूल भी बंद 
उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच कानपुर में अब एक हजार से ज्यादा सक्रिय मामले हो गए हैं. बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद प्रशासन से धार्मिक संस्थाओं एवं धार्मिक स्थाल पर मास्क का उपयोग सुनिश्चित कराने को कहा गया है. इसके अलावा जनपद में स्विमिंग पूल, वाटर पार्क एवं जिम बंद का आदेश दिया गया है. रेस्टोरेंट, होटल, सिनेमा हॉल भी केवल 50 फीसदी क्षमता खुलेंगे और कोविड गाइडलाइन का पालन होगा. जबकि कक्षा दस तक के स्कूलों को 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. स्कूलों में केवल आनलाइन क्लास चलेगी. जिला प्रशासन को 15 से 18 वर्ष के बच्चों को पहला डोज 15 जनवरी तक सौ फीसदी लगाने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही उन्हें वैक्सीन लगने के बाद दो दिन का अवकाश देने का आदेश हुआ है. 



जनपद में लगाया गया नाइट कर्फ्यू
जनपद में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच रात दस बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने के लिए कहा गया है. निजी कंपनियों को वर्क फाम होम पर जोर देने की बात आदेश में कही गई है. इसके अलावा शादी समारोह और आयोजनों के दौरान प्रशासन ने कोरोना गाइनलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं. वहीं कोरोना संक्रमित जोन में कोविड नोडल अधिकारी को तैनात करने के लिए निशानिर्देश दिए गए हैं. बता दें कि यूपी सहित पूरे देश में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


UK Election 2022: 5 सालों में कितनी कम हुई उत्तराखंड में नौकरियां, चुनाव के पहले जानें पूरी डिटेल्स


UP Election 2022: मुश्किल में फंसे इमरान मसूद, बिना इजाजत भीड़ जुटाने पर दर्ज हुई एफआईआर