Kanpur Crime: अमेरिका में रह रहे बेटे ने पकड़ी चोरी, पुलिस कार्रवाई में जमकर हुई फायरिंग, जानिए क्या है मामला
Kanpur: कानपुर में बंद घर में चोरी की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को घेरा तो दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.
Kanpur Police: कानपुर में बंद घर में चोरी की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने गोली चला दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. घटना की सूचना पर डीसीपी खुद वहां पहुंच गए. अब दो अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस जुट गई है. चोरी की घटना की जानकारी अमेरिका में स्थित मकान मालीक के बेटों ने दी थी.
घर में लगा था ताला
कानपुर में बंद घर में चोरी कर रहे बदमाशों की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को देखकर बदमाशों ने गोली चलाई. जिसके बाद पुलिस ने मकान को घेर लिया. सूचना पर पूर्वी जोन के थानों की पुलिस घटनास्थल पहुंची. इस बीच दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं. डीसीपी पूर्वी समेत अन्य आला अफसर भी घटनास्थल पहुंचे. जानकारी के अनुसार श्याम नगर के पास हरिओम अवस्थी का गंगा त्रिवेणी वाटिका के नाम से मकान है. हरिओम अवस्थी के दो इंजीनियर बेटे विजय और आशुतोष हैं. हरिओम दोनों बेटों के साथ अमेरिका में रहते हैं. श्याम नगर के मकान में किराए पर एक परिवार रहता है. परिवार भी अपने गांव चला गया था, जिसके कारण घर में ताला बंद था. मकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. जो हरिओम के बेटों के मोबाइल से लिंक हैं.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई
देर रात मकान में बदमाशों के घुसने से सिक्योरिटी अलार्म का अलर्ट आया तो हरिओम ने पड़ोसी को फोन करके घटना की जानकारी दी. पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची पर बदमाशों ने फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की. पुलिस की फायरिंग से एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जिसे पुलिस ने दबोच लिया और उसे उपचार के लिए पास के अस्पताल भेजा. मकान की चारों ओर से घेराबंदी की गई. लगभग तीन घंटे तक पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन अन्य बदमाशों का कुछ भी पता नहीं चल पाया.
ये भी पढ़ें-