UP News: उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा की बात करने वाली प्रदेश सरकार के मुखिया और प्रदेश की पुलिस के दावों की पोल खोल दी. महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा का दम भरने वाली प्रदेश की पुलिस कानपुर देहात की 60 साल की बुजुर्ग महिला की अस्मत को नहीं बचा पाई.


कहां के रहने वाले हैं दंपत्ति
रविवार को जनपद के पुलिस मुख्यालय में बदहवास हालत में लड़खड़ाते कदमों के साथ न्याय की गुहार करने पहुंची. यह बेबस बुजुर्ग महिला और साथ में इसके बुढ़ापे की लाठी बना बुजुर्ग जीवनसाथी. इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि जरूर इन बेबस बुजुर्ग दंपत्ति के साथ कुछ ऐसा हुआ है जिसके चलते चलने में मजबूर और असहाय यह जोड़ा पुलिस की चौखट पर चलाया. दरअसल कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के अनंतपुर लोकल का रहने वाला यह जोड़ा खेतों में रहकर अपने बुढ़ापे का गुजर-बसर करता था.


क्या है मामला
इस बुढ़ापे में बुजुर्गों और असहाय लोगों के मदद की बात करती है तो वहीं इस बुजुर्ग जोड़े के ऊपर मानों मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. देर रात एक शख्स ने नशे की हालत में इस बुजुर्ग महिला को अपनी हवस का शिकार बना डाला. हवस का ऐसा जुनून ऐसी मदहोशी जिसने यह भी नहीं देखा कि सामने उसकी मां के जैसी एक औरत है. शायद अपराध की श्रेणी में यह पहला ऐसा मामला होगा जिसमें एक दरिंदे ने 60 वर्षीय महिला को अपनी हवस का शिकार बना डाला. आरोप है कि दरिंदे ने नशे की हालत में महिला को पहले बुरी तरीके से मारा-पीटा. महिला तड़पती और चीखती रही लेकिन दरिंदे को इस पर दया नहीं आई. वह लगातार नशे में चूर होकर महिला की अस्मत को लूटता रहा. 


पुलिस ने नहीं सुनी आपबीती
बुजुर्ग जोड़े ने बदहवास हालत में मंगलपुर थाने पहुंचकर अपनी आपबीती पुलिस को बताई. लेकिन कहते हैं कि पुलिस तो पुलिस ही ठहरी वह भला कहा किसी के दर्द को समझती है. सबसे बड़ी बात यह कि उत्तर प्रदेश की पुलिस पर दाग लग रहा है कि उसने ऐसे हालात में इस जोड़े की कोई भी मदद नहीं की. चुनाव नजदीक है, 2022 चुनाव के लिए जहां सरकार तमाम दावे कर रही है. वोटरों को लुभाने के लिए कई तरह के प्रलोभन भी दिए जा रहे हैं. हरदल उत्तरप्रदेश में महिला सुरक्षा की बातों का दम भरते नजर आ रहे है. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित जनपद कानपुर देहात में 60 साल की महिला की आबरू महफूज नहीं दिख रही है.


पड़ताल में पता चला सच
वहीं जब पूरे मामले पर एबीपी न्यूज ने पीड़ित महिला के पति से बात की तो वह रो-रो कर अपनी आपबीती बताने लगे. उन्होंने हर वह चीज बताइ जो उनके साथ घटी थी. वह यह भी बता रहे हैं कि किस तरीके से पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई भी कार्यवाही नहीं की. बल्कि किसी और मामले में मुकदमा दर्ज करने की सलाह दे डाली. वहीं पीड़ित बुजुर्ग की मानें तो वह लगातार अपनी पत्नी के साथ हुई दरिंदगी के लिए मेडिकल कराने की बात कर रहा है. लेकिन अभी तक पुलिस ने ना तो मुकदमा पंजीकृत किया है. ना ही इस बुजुर्ग महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है.


सवालों से भागे अधिकारी
कानपुर देहात के पुलिस मुख्यालय में एक बुजुर्ग जोड़े की हालत को देखकर सबको हैरत हुई. वहीं इस जोड़े ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को भी दी. लेकिन जब इस बाबत एबीपी न्यूज ने क्षेत्राधिकारी आशा फाल से बात करनी चाही तो उन्होंने मीडिया को देखकर वहां से भाग निकलना ही उचित समझा. मीडिया के महिला से हुए इस दरिंदगी के सवाल पर क्षेत्राधिकारी साहब ने बच निकलना ही बेहतर समझा. अपनी टोपी किसी और अधिकारी के ऊपर डालते हुए नजर आए. मीडिया लगातार महिला के साथ हुई छेड़छाड़ और इस वसीयत के सवाल को पूछ रही थी. लेकिन क्षेत्राधिकारी साहब चलते मीडिया के जवाब को नजरअंदाज करते नजर आ रहे थे.


ये भी पढ़ें-


Unnao: बेटी के अपहरण मामले में एक्शन में पुलिस, सपा प्रमुख के काफिले के आगे आत्मदाह करने कूद गई थी मां


Mathura News: मथुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, यूपी टीईटी परीक्षा पास कराने वाले गैंग के 10 सदस्यों को दबोचा