UP Road Accident: उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर (Kanpur) में शनिवार देर रात एक भीषड़ सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. यहां श्रद्धालुओं से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने की घटना में 26 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस घटना में अब तक कुल 28 लोग घायल हुए थे. इन घायलों में से चार लोगों की मौत अस्पताल में हो गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी रविवार की दोपहर को कानपुर पहुंचे. उन्होंने सड़क हादसे में घायल लोगों से अस्पताल में जा कर मुलाकात की. 


सीएम योगी आदित्यनाथ घायलों से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा, "अस्पताल में भर्ती सभी नौ लोगों से मैंने बातचीत की है. अस्पताल में भर्ती सभी घायल लोग अखतरे से बाहर हैं. मेडिकल कॉलेज की टीम उनका उपचार कर रही है. जो 26 लोगों की मौत कल हुई थी, उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया लगभग पूरी होने जा रही है. हमारा प्रशासन, मंत्री और विधायक परिवार वालों के साथ हैं." अस्पताल में उन्होंने खुद हर घायल के पास जाकर उसका हाल-चाल पूछा.


Kanpur Road Accident: कानपुर सड़क हादसे के बाद लापरवाही के आरोप में थाना प्रभारी निलंबित, एसपी बोले- जांच जारी, कड़ी कार्रवाई होगी


सीएम योगी ने ट्वीट कर जताया दुख
इससे पहले शनिवार देर रात घटना के बाद सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "जनपद कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है. जिलाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है."


सीएम योगी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "इस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुख है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और मृतकों के परिजनों को यह अथाह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें." 


बता दें कि शनिवार देर रात ये सड़क हादसा साढ थाना में हुआ है. यहां सभी नवरात्र के अवसर पर उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर से दर्शन करके कोरथा गांव लौट रहे थे. इसी दौरान ये सड़क हादसा हुआ है.


ये भी पढ़ें-


Kanpur Road Accident: 'सिर्फ कृषि कार्यों और माल ढुलाई के लिए करें ट्रैक्टर-ट्रॉली का इस्तेमाल', कानपुर हादसे के बाद CM योगी की अपील