Kanpur Accident: उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर (Kanpur) में शनिवार देर रात एक भीषड़ सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. यहां श्रद्धालुओं से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने की घटना में 26 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस घटना में अब तक कुल 28 लोग घायल हुए थे. कानपुर में ये सड़क हादसा साढ थाना (Sarh Thana) क्षेत्र में हुआ है. मरने वाले सभी कानपुर के कोरथा गांव के हैं. यहां रविवार को गांव में योगी सरकार के मंत्री राकेश सचान (Rakesh Sachan) और उन्होंने मृतकों के परिजनों से मिलकर दुख व्यक्त किया. 


यूपी के मंत्री राकेश सचान ने बताया, "ये बहुत ही दुखद घटना है, प्रति परिवार को चार लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी और  आवास की व्यवस्था भी की जाएगी. घटना में जिनकी लापरवाही रही उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है." वहीं कानपुर आउटर एसपी तेज स्वरूप सिंह ने कहा, "हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्तकाल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजा. 26 लोगों की मौत हो गई है. लापरवाही बरतने के कारण थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. जांच जारी है, किसी और का दोष पाया जाएगा तो कार्रावाई की जाएगी."



दलित समाज की लड़ाई, काशीराम से करीबी, संगठन का तजुरबा, जानिए- कौन हैं UP कांग्रेस के नए अध्यक्ष बृजलाल खाबरी?


सीएम योगी ने जताया दुख
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "जनपद कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है. जिलाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है."


उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, "इस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा मृतकों के परिजनों को यह अथाह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें."


ये भी पढ़ें-


Kanpur Road Accident: कानपुर के कोरथा गांव में चारों तरफ छाया मातम, कई घरों से एक साथ निकली लाशें, टूटा दुखों का पहाड़