कानपुर सड़क हादसे पर ट्रैक्टर सवार महिला का बड़ा खुलासा, कहा- सभी पुरुषों ने पी थी शराब, अनियंत्रित होकर चलाई गाड़ी
कानपुर (Kanpur) में शनिवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident) पर ट्रैक्टर सवार महिला ने बड़ा खुलासा किया है. इस हादसे में 26 लोगों की मौत हुई थी.
![कानपुर सड़क हादसे पर ट्रैक्टर सवार महिला का बड़ा खुलासा, कहा- सभी पुरुषों ने पी थी शराब, अनियंत्रित होकर चलाई गाड़ी Uttar Pradesh Kanpur Road Accident woman riding disclosure that all men drunk Alcohol and driven uncontrollably कानपुर सड़क हादसे पर ट्रैक्टर सवार महिला का बड़ा खुलासा, कहा- सभी पुरुषों ने पी थी शराब, अनियंत्रित होकर चलाई गाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/02/918f04925222ea1c731f2a5ce73a8ba31664696945949369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur Road Accident: उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर (Kanpur) में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. यहां श्रद्धालुओं से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने की घटना में 26 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस घटना में अब तक कुल 28 लोग घायल हुए थे. कानपुर में ये सड़क हादसा साढ थाना (Sarh Thana) क्षेत्र में हुआ है. मरने वाले सभी कानपुर के कोरथा गांव के हैं. अब इस मामले में चश्मदीद प्रीति ने बड़ा खुलासा किया है.
चशमदीद प्रीति ने कानपुर में हुई भीषड़ सड़कर हादसे के बारे में कुछ अहम जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि चंद्रिका देवी मंदिर में मुंडन संस्कार कराने के बाद सभी पुरुषों ने देशी शराब के ठेके में शराब पी थी. इसके बाद फिर उन्होंने अनियंत्रित होकर गाड़ी चलाई थी. जिसके चलते ये हादसा हुआ है. वहीं मृतकों की संख्या जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने 26 बताई है.
घायलों से मिले सीएम योगी
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी रविवार की दोपहर कानपुर पहुंचे. यहां उन्होंंने अस्पताल में भर्ती सभी घायलों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा, "अस्पताल में भर्ती सभी नौ लोगों से मैंने बातचीत की है. अस्पताल में भर्ती सभी घायल लोग अखतरे से बाहर हैं. मेडिकल कॉलेज की टीम उनका उपचार कर रही है. जो 26 लोगों की मौत कल हुई थी, उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया लगभग पूरी होने जा रही है. हमारा प्रशासन, मंत्री और विधायक परिवार वालों के साथ हैं." अस्पताल में उन्होंने खुद हर घायल के पास जाकर उसका हाल-चाल पूछा.
यहां सीएम योगी ने कहा, "मैंने आज भी और कल भी गृह विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए है. ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक का इस्तेमाल समान ढुलाई और कृषि के लिए होना चाहिए हैं. सवारी के लिए इसका इस्तेमाल नहीं होगा. इसके लिए हम जागरूकता और जनसहभागिता के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ाएंगे."
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)