UP Politics: सपा विधायक इरफान सोलंकी का कमिश्नर के सामने सरेंडर, महिला को धमकी देने और उसका घर जलाने का आरोप
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कानपुर (Kanpur) से विधायक और महिला को कथित रूप से परेशान करने के आरोप में फरार इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) ने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया.
![UP Politics: सपा विधायक इरफान सोलंकी का कमिश्नर के सामने सरेंडर, महिला को धमकी देने और उसका घर जलाने का आरोप Uttar Pradesh Kanpur Samajwadi Party MLA Irfan Solanki and his brother Rizwan Solanki surrender in Commissioner Camp Office UP Politics: सपा विधायक इरफान सोलंकी का कमिश्नर के सामने सरेंडर, महिला को धमकी देने और उसका घर जलाने का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/4894f69e999a308964a9aee225788b351669962320717369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: बीते कुछ दिनों से फरार चल रहे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कानपुर (Kanpur) से विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इरफान सोलंकी के साथ उनके भाई रिजवान सोलंकी (Rizwan Solanki) ने भी सरेंडर कर दिया है. इससे पहले इरफान सोलंकी को मुंबई (Mumbai) में देखा गया था, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थी.
सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई ने शुक्रवार को कानपुर कमिश्नर कैंप कार्यालय के सामने सरेंडर कर दिया. पिछले महीने इरफान सोलंकी के खिलाफ भूमि विवाद को लेकर केस दर्ज हुआ था. तब उनपर एक महिला को कथित रूप से परेशान करने और उसके घर में आग लगाने के आरोप में पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. जिसके बाद से सपा विधायक फरार चल रहे थे.
UP By-Election: मुख्यमंत्री पद के ऑफर पर केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव को जवाब, जानिए क्या कहा?
थोड़ी देर में होगा मेडिकल टेस्ट
इरफान सोलंकी के परिवार ने भी आत्मसमर्पण के लिए कमिश्नर से बात की थी. कमिश्नर से इरफान की मां और परिवार ने सुरक्षा की बात कही थी. सूत्रों के अनुसार रिमांड में लेने के बाद पुलिस अब उससे पूछताछ करेगी. इरफान और रिजवान को पुलिस लाइन ले जाया गया है. पुलिस लाइन से इरफान और रिजवान को ले जाकर मेडिकल कराया जाएगा. उनके खिलाफ जाजमऊ थाने में आगजनी और धमकी देने का आरोप है.
इसी मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है. महिला के घर आगजनी की घटना के बाद से ही सपा विधायक फरार चल रहे थे. कुछ दिन पहले इरफान सोलंकी के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया था. कानपुर के ज्वांइट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फर्जी आधार कार्ड बनाने के संबंध में ये केस दर्ज हुआ था. जिसमें इस्तेमाल किए गए कंप्यूटर, लैपटॉप और प्रिंटर भी जब्त किए गए थे. उनके मुताबिक, कार्ड अशरफ अली के नाम पर बनाई गई थी लेकिन उसमें इरफान सोलंकी की तस्वीर थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)