UP News: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को लेकर सियासी दलों में आपसी तकरार चल रही है. इसकी लड़ाई अब अनुशासित माने जाने वाले पुलिस (Police) विभाग में भी शुरू हो गई है. ये मामला कानपुर (Kanpur) के एसपी विकास पांड के गनर और ड्राइवर का है. इन दोनों के बीच में फिल्म को लेकर विवाद हुआ और नौबत मारपीट तक पहुंच गई. 


क्या है मामला
कानपुर में गोविन्द नगर सर्किल के एसीपी विकास पांडे हैं. इनके गनर नरेश सिंह और ड्राइवर स्वतन्त्र यादव के बीच 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर विवाद और मारपीट हो गया. दरअसल, बताया जा रहा है कि गनर नरेश सिंह ने ड्राइवर स्वतंत्र यादव के खिलाफ फिल्म के कंटेंट को लेकर पहले मारपीट और जमकर गाली गलौज हुआ है. इसके बाद मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो स्वरूप नगर थाने में एफआईआर तक करा दी गई. 


क्या बोले एडीसीपी
इस मामले के सामने आने के बाद एडीसीपी वेस्ट कानपुर बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि एसीपी विकास पांडे 13 मार्च को ऑफिसर कॉलोनी में आये थे. बाहर उनकी गाडी में ड्राइवर और गनर मौजूद थे. गनर नरेश सिंह ने एफआईआर कराई है कि उसी दौरान ड्राइवर स्वतंत्र यादव 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर बुराई करने लगा. जिसका उसने विरोध किया. नरेश सिंह की मानें तो स्वतंत्र इस बात पर इतना नाराज हुआ कि मारपीट करने पर उतारू हो गया. एडीसीपी ब्रजेश श्रीवास्तव की मानें तो नरेश सिंह ने इसकी एफआईआर कराई है. जिसकी जांच की जा रही है. इधर ड्राइवर स्वतंत्र यादव को शुरुआती जांच के बाद सस्पेंड किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Angadia extortion case: आंगड़ियों से पैसे वसूलने के आरोपी DCP सौरभ त्रिपाठी को सरकार ने किया सस्पेंड, जारी किया ये आदेश


Gujarat Air Ambulance: गुजरात में एयर एंबुलेंस प्रोजेक्ट ने आखिरकार भरी उड़ान, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने किया उद्धघाटन