Kanshi Ram Death Anniversary: कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस आज, सीएम योगी, अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं ने किया याद
Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की आज यानी 9 अक्टूबर को पुण्यतिथि है. मायावती सहित बसपा नेताओं उन्हें श्रद्धांजली दी. सीएम योगी, अखिलेश यादव ने भी उन्हें याद किया.
Kanshi Ram Death Anniversary: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के संस्थापक कांशीराम (Kanshi Ram) का आज परिनिर्वाण दिवस है. इस मौके पर प्रदेश के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया. बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि कांशीराम जी को पूरे देश में बीएसपी के लोगों द्वारा तहेदिल से स्मरण और बाबा साहेब के रुके कारवां को गति देने के ऐतिहासिक कार्य के लिए उन्हें अपार श्रद्धा-सुमन अर्पण. कांशीराम जी 'आपका मिशन अधूरा, बीएसपी करेगी पूरा’ को लेकर संघर्ष जारी रहेगा.
मायावती ने की कांशीराम की तारीफ
मायावती ने काशीराम की तारीफ करते हुए कहा, "सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त कर बहुजन समाज को गुलामी/लाचारी के जीवन से निकाल उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने हेतु अपना जीवन व सब कुछ बीएसपी मूवमेन्ट को न्योछावर करने के उनके संघर्ष से यूपी में बीएसपी की 4 बार सरकार बनी व यहां सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति की मज़बूत नींव पड़ी."
कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस मायावती ने कहा कि बामसेफ, डीएस-4 एवं बहुजन समाज पार्टी के संघर्ष से जुड़े देश भर में उनके अपार अनुयाईयों को, परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट को जीवित रखने वाले, कांशीराम जी की आज पुण्यतिथि पर उनको शत्-शत् नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित.
सीएम योगी और अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि
कांशीराम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया. उन्होंने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उपेक्षितों, वंचितों और शोषितों के कल्याण के लिए आजीवन संघर्षरत रहे जनप्रिय राजनेता कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित की. अखिलेश यादव ने लिखा कि बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि, सबके सौभाग्य में न होती ये बात कि वो सच्ची श्रद्धा के सुमन बनें.
ये भी पढ़ें: UP News: अयोध्या के होटल में मिला मलेशियाई नागरिक का शव, परिवार के साथ आया था घूमने