Kartik Purnima 2021: अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए सरयू के तट पर गुरूवार देर रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी थी. कार्तिक पूर्णिमा का ये स्नान गुरूवार रात से शुरू हुआ है और दोपहर तीन बजे तक चलने वाला है. इस स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आते थे और सरयू नदी में स्नान करने के बाद नागेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन और पूजन करते थे. लेकिन पिछले 2 सालों में देश में फैले कोरोना वायरस के चलते अयोध्या की सीमाओं को सील कर दिया गया था और सरयू में सामूहिक स्नान पर भी प्रतिबंध लगाया गया था. वहीं कोरोना के केसों में कमी आने के बाद अयोध्या के स्थानीय, श्रद्धालु और संत महंत सरयू के तट पर स्नान और दान कर रहे हैं और साथ ही दर्शन पूजन का दौर चल रहा है.


आज 3 बजे तक चलेगा स्नान


बता दें कि पूर्णिमा कल ही से लगी है जो आज दोपहर 3:00 बजे तक रहेगी.  कल व्रत और अनुष्ठान की पूर्णिमा थी और आज स्नान और दान की पूर्णिमा है. इसके लिए रात्री 12:50 के बाद सरयू में स्नान का दौर शुरू हुआ जो 3:00 बजे शाम तक चलेगा. और साथ ही दूरदराज से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन पूजन भी कर रहे हैं.


प्रशासन ने किए सुरक्षे के कड़े इंतजाम


अयोध्या में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन की तरफ से कड़े इंतजाम किए गए है. यहां पर संपूर्ण मेला क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की गई है. और डॉग स्क्वायड और सादी वर्दी में सुरक्षा बल तैनात हैं. इसके अलावा जिले की सीमाओं पर बैरियर लगाकर कर चेकिंग भी की जा रही है.


 ये कार्तिक पूर्णिमा का महत्व


कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान का शास्त्रीय महत्व है. हिंदू धर्म में कार्तिक मास की पूर्णिमा को विशेष महत्व दिया जाता है. इसी मान्यता के चलते पूर्णिमा तिथि पर स्नान के लिए देश के कोने-कोने से लाखों भक्त अयोध्या पहुंचते हैं. साथ ही संपूर्ण कार्तिक मास में श्रद्धालु अयोध्या में निवास कर के कल्पवास करते हैं. और सरयू में स्नान करते हैं.


ये भी पढ़ें-


Farm Laws Repeal: अखिलेश यादव का तंज- जनता इन्हें माफ नहीं करेगी, यूपी चुनाव में साफ करेगी


Farmers Protest Timeline: नवंबर 2020 को शुरु हुआ था किसान आंदोलन, तारीखों से समझिए अब तक कब क्या हुआ?