उत्तर प्रदेश के कासगंज में अल्ताफ़ अहमद (Altaf Ahmad) की हिरासत में मौत का मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है.  21 साल के अल्ताफ़ अहमद के पिता ने पुलिस पर उनके बेटे को मारने का आरोप लगाया है. अल्ताफ़ के पिता चाहत मियां के मुताबिक वो खुद अपने बेटे अल्ताफ़ को पुलिस चौकी में छोड़कर आए थे. तब पुलिस ने भरोसा दिया था कि वो पूछताछ करके छोड़ देंगे मगर अब उसकी हत्या कर दी गई है. इस मामले में 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं विपक्षी दल मामले को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं.


एसपी ने कहा आरोपी ने हवालात के टॉयलेट में लगाई फांसी


22 साल का मृतक अल्ताफ कासगंज कोतवाली क्षेत्र के सैय्यद अहरौली का रहने वाला था. उसे  आईपीसी की धारा 363,366 के तहत एक नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में पुलिस पूछताछ के लिए कोतवाली में लायी थी. वहीं कासगंज के एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि आरोपी हवालात के टॉयलेट में गया था. जब बहुत देर तक बाहर नही निकला तो देखा गया कि उसने अपनी जैकेट के हुड़ के नाड़े से नल में फांसी लगा ली थी. आनन फानन में उसे कासगंज जिला अस्पताल ले जाया गया जहां 20 मिनट बाद उसने दम तोड़ दियां.


लापरवाही बरतने के आरोप में 5 पुलिसकर्मी निलंबित


एसपी कासगंज ने लापरवाही बरतने के आरोप में इंस्पेक्टर कोतवाली कासगंज वीरेंद्र सिंह इंदौलिया, सब इंस्पेक्टर चंद्रेश गौतम,सब इंस्पेक्टर विकास कुमार,हैड मोहर्रिर घनेन्द्र सिंह,कॉन्स्टेबल सौरभ सोलंकी को तत्काल प्रभाव से ससपेंड कर दिया है. वहीं अल्ताफ़ के परिजन अल्ताफ के आत्महत्या करने के पुलिस के दावे को नकार रहे हैं.


पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामले पर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना


इस मामले ने सियासी रंग भी ले लिया है. कांग्रेस यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कासगंज में पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर योगी सरकार पर निशाना साधा है.  प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि, “कासगंज में अल्ताफ, आगरा में अरुण वाल्मीकि, सुल्तानपुर में राजेश कोरी की पुलिस कस्टडी में मौत जैसी घटनाओं से साफ है कि रक्षक भक्षक बन चुके हैं. उप्र पुलिस हिरासत में मौत के मामले में देश में सबसे ऊपर है. बीजेपी राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है.“ वहीं कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी आज उत्तर प्रदेश के कासगंज का दौरा कर सकती हैं.






राहुल गांधी ने भी योगी सरकार पर कसा तंज


  कासगंज में पुलिस कस्टडी में हुई अल्ताफ़ की संदिग्ध मौत को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीटर के जरिए योगी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “क्या उत्तर प्रदेश में मानवाधिकार नाम की कोई चीज़ बची है?






समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले पर यूपी सरकार पर निशाना साधा है.


ये भी पढ़ें


Know, Astrology Prediction: UP Election 2022 में Pindra सीट पर BJP का रहेगा कब्जा या कांग्रेस करेगी वापसी


UP Cabinet Decision: यूपी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिए कई अहम फैसले, पढ़ें बड़ी बातें