Kasganj: यूपी के कासगंज (Kasganj) जिले के रायपुर पटना गांव में आग लगने का सिलसिला अभी भी जारी है. कन्हैया लाल के कमरे से शुरू हुई आग रायपुर के तीन भाइयों के परिवार में दहशत फैला चुकी है. 20 दिन में इस आग से परिवार का लाखों रुपए का घर का सामान और 11 बीघा फसल जलकर खाक हो चुकी है. लेकिन इस आग का रहस्य अभी तक नहीं खुल सका है.


20 दिन से एक ही घर में लग रही है आग


वहीं आग लगने के कारण को जानने के लिए जिला प्रशासन ने फायर ब्रिगेड और फॉरेंसिक टीम का सहारा भी लिया. लेकिन दोनों ही खाली हाथ वापस लौटे, दरअसल कुछ लोग इसे दैवीय आपदा मान रहे है. उनका मनना है कि नवरात्रि के बाद ये आग लगना बंद हो जाएगी लेकिन नवरात्रि के बाद भी आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है. हाल ही में परिवार के मंदिर में रखे हुए भगवान की मूर्तियों के कपड़ों में खुद ब खुद आग लग गई तो अगले दिन गेहूं के बोरे और एक प्लास्टिक की कुर्सी जलकर खाक हो गई.


Ghaziabad News: बैंक से पैसा लेकर निकलने वाले लोगों को शिकार बनाता था 'भातू गैंग', गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार


पीड़ित परिवार के घर लगेंगे कैमरे


आग लगने से परेशान पीड़ित परिवार एक बार फिर से जिला प्रशासन की शरण में आया है. जिला प्रशासन ने अब इसकी गुत्थी को सुलझाने के लिए सीसीटीवी कैमरा का सहारा लिया है. कासगंज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के मुताबिक इस आग का रहस्य जानने के लिए अब उन्होंने क्लोज सर्किट टीवी कैमरा का सहारा लिया है.इसके साथ ही कासगंज जिला प्रशासन ने लखीमपुर खीरी से फॉरेस्ट रेंज के हाई डेफिनेशन नाइट विजन कैमरा मंगाए हैं. जिला प्रशासन इन कैमरों के जरिए आग से पीड़ित परिवारों के घरों में निगरानी करेगा.


नाइट विजन कैमरे रखेंगे पीड़ित परिवार के घर नजर


जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाकर ये आईडेंटिफाई किया जाएगा के घर में होने वाली गतिविधियों में कौन-कौन शामिल है और घर के सामान पर कोई अराजक व्यक्ति किसी प्रकार का पदार्थ छिड़ककर तो नहीं जाता. लखीमपुर खीरी रेंज से जिला प्रशासन ने दो नाइट विजन कैमरे मंगाएं हैं जबकि सभी परिसरों की निगरानी के लिए कासगंज से ही कैमरे हायर करके इन तीनों भाइयों के घरों में लगाए जाएंगे. साथ ही साथ इनके खेत खलिहान और अन्य स्थानों पर जो इन से संबंधित हैं सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगाकर अब निगरानी की जाएगी.


Meerut की मीट फैक्ट्री मामले में कुरैशी परिवार को राहत, 26 अप्रैल तक HC ने ध्वस्तीकरण पर लगाई रोक