Up News: कासगंज के थाना कोतवाली में पुलिस हिरासत में मौत मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. और मामले पर राजनीति तेज हो गई है. वहीं मृतक की मां, बहन और पिता इंसाफ की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि मृतक अल्ताफ पर लड़की को भगा ले जाने का आरोप था, जिसके बाद मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. वहीं अब अल्ताफ की मौत के बाद बहन का कहना है कि उन्हें तब इंसाफ तब मिलेगा जब वो पुलिसकर्मी बर्खास्त होंगे जिन्होंने मेरे भाई को मारा है.
मृतक के पिता ने की जांच की मांग
वहीं पीड़ित पिता चांद मियां का कहना है कि मेरा तो बच्चा चला गया. मुझे इंसाफ चाहिए. सभी पड़ोसियों ने देखा है कि पुलिस वाले उसे लेकर गए हैं. मैं मजदूरी करता हूं. मेरे घर को वो ही चला रहा था. साथ ही वो और वो पुलिस की थ्योरी पर सवाल खड़े कर रहे हैं कि कैसे जमीन से डेढ़ फुट दो फुट ऊंची टोंटी से कोई कैसे फांसी लगा सकता है.
मृतक की मां ने लगाए पुलिस पर आरोप
वहीं मृतक की मां का कहना है कि, पूरा मोहल्ला इस बात का गवाह है कि मेरे बेटे को पुलिस वाले अपने साथ लेकर गए थे. और जब मैं थाने गईं, मुझे उससे मिलने नहीं दिया गया. मेरा लड़का कभी बाहर नहीं जाता था. हमें तो सुनील प्रधान पत्रकार ने बताया कि आप अशोक नगर अस्पताल आ जाइए. मेरे घर का कर्ता धर्ता ही वो था वो मेरे परिवार का मुखिया था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद हमें उसका शव दिया.
युवक ने जेल के बाथरूम में किया सुसाईड
मामले में SP कासगंज रोहन बोत्रे का कहना है कि, पुलिस हिरासत में लिए युवक ने टायलेट में सुसाइड कर लिया, इस मामले में 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं,. और ASP को विभागीय जांच सौंपी गई है. वहीं SDM पटियाली मजिस्ट्रेरियल जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे.
ये भी पढ़ें-
Palamu Tiger Reserve में नर बाघ की मौजूदगी के मिले साक्ष्य, वन कर्मियों की टीम रख रही है नजर