Kasganj: कासगंज में अल्ताफ के माता-पिता का हुआ डीएनए टेस्ट, HC ने दिया था आदेश, जानें- क्या है पूरा मामला
Crime News: लगभग साढ़े तीन माह पूर्व पुलिस अभिरक्षा में हुई अल्ताफ की मौत के मामले में पुलिस ने सोमवार को उसके माता-पिता का डीएनए परीक्षण कराया.
UP News: लगभग साढ़े तीन माह पूर्व पुलिस (Police) अभिरक्षा में हुई अल्ताफ की मौत के मामले में पुलिस ने सोमवार को उसके माता-पिता का डीएनए (DNA) परीक्षण कराया. पुलिस ने अशोक नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर परीक्षण के लिए दोनों के रक्त के सैंपल लिए गए. सैंपल को अब प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा. अल्ताफ यूपी में कासगंज (Kasganj) के अहरोली के रहने वाले थे.
कहां लिया गया सैंपल
अहरौली निवासी अल्ताफ की मौत पुलिस अभिरक्षा में हो गई थी. उसका शव नौ नवंबर को कोतवाली के टायलेट में मिला था. शव का फंदा टायलेट में लगी पानी की टंकी से लगा हुआ था. उसकी मौत को लेकर उठे सवाल के बाद शव को बाहर निकलवाकर दिल्ली एम्स में फिर से पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद शव का विसरा सुरक्षित रख लिया गया था. शव की फारेंसिक शिनाख्त के लिए पुलिस ने सुबह के समय उसकी मां फातिमा एवं पिता चांद मियां को पुलिस ने सूचना दी. इसके बाद दोनों को पुलिस अभिरक्षा में अशोक नगर अस्पताल ले जाया गया.
किसने दिया था आदेश
अशोक नगर अस्पताल में डॉ. यश ने दोनों के रक्त के सैंपल लेने के बाद पुलिस को सौंप दिए. अब पुलिस सैंपल को प्रयोगशाला भेजकर अल्ताफ के विसरा से मिलान कराएगी. इस दौरान आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष विशाल कुमार भी मौजूद रहे. वहीं इस मामले में एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने कहा कि अल्ताफ के शव की पुष्टि उसके माता पिता के द्वारा की गई. शव की फारेंसिक पुष्टि के लिए डीएनए परीक्षण के लिए सैपल लिए गए हैं. बता दें कि ये सैंपल इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
Kanpur Ganga Mela: कानपुर में 23 मार्च को होगा ऐतिहासिक गंगा मेले का आयोजन, प्रशासन ने की ये तैयारी
Kanpur News: सोशल मीडिया पर वायरल हुई कानपुर पुलिस की वसूली लिस्ट, कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश