Kasganj: कासगंज में महिला ने छह मिनट में दिया तीन बच्चों को जन्म, पहले से हैं दो बेटियां और एक बेटा
UP News: कासंगज में एक महिला ने एकसाथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. जो यहां पर चर्चा का विषय बना हुआ है. महिला के पहले से तीन बच्चे हैं.
![Kasganj: कासगंज में महिला ने छह मिनट में दिया तीन बच्चों को जन्म, पहले से हैं दो बेटियां और एक बेटा Uttar Pradesh Kasganj woman gave birth to three children in six minutes Kasganj: कासगंज में महिला ने छह मिनट में दिया तीन बच्चों को जन्म, पहले से हैं दो बेटियां और एक बेटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/55ffc3748f343a636e19dbb0370cbf8c1662619397928457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kasganj News: यूपी के कासगंज (Kasganj) में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. अच्छी बात ये है कि मां और तीनों बच्चे एकदम स्वस्थ्य हैं. महिला ने छह मिनट में तीन बच्चों को जन्म दिया है. एक साथ तीन बच्चों के जन्म को लेकर पूरे इलाके में चर्चा हो रही है. महिला के पहले से तीन बच्चे हैं और इन बच्चों के बाद वो अब छह बच्चों की मां बन गई हैं.
कासगंज के गांव ताली के रहने वाले अशोक कुमार की पत्नी मीरा देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद सोमवार की रात को स्थानीय महिला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां महिला ने छह मिनट में तीन बच्चों को जन्म दिया. ये तीनों बेटे हैं. इनमें पहले बेटे का जन्म सुबह 8.30 बजे हुआ, इसके बाद दूसरे बच्चे का जन्म 8.32 बजे और तीसरे बच्चे का जन्म तीन मिनट बाद 8.25 बजे हुआ.
एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म
तीन बच्चों को जन्म देने वाली मां की उम्र 32 साल है. महिला का पति अशोक कुमार मेहनत मजदूरी करके घर को चलाता है. सोमवार शाम को जब मीरा देवी को प्रसव पीड़ा हुई तो गांव की दाई उसे महिला स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची थी, जहां डॉक्टरों की देखरेख में महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया.
मां और बच्चे एकदम स्वस्थ
मीरा देवी के पहले से ही तीन बच्चे हैं. इनमें एक बेटा और दो बेटियां शामिल हैं. अब महिला ने तीन और बेटों को जन्म दिया है, जिसके बाद इस दंपत्ति के बच्चों की संख्या छह हो गई है. इनमें दो बेटियां और चार बेटे हो गए हैं. अस्पताल के डॉक्टर मशकूर आलम ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मां और तीनों बच्चे एकदम स्वस्थ हैं. महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं अब आसपास तीन बच्चों की जन्म की खूब चर्चाएं हो रही हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)