Kashipur Crime News: काशीपुर में पुलिस ने नकली गुटखा और पॉलीथिन बनाने वाली फैक्ट्री पर मारा छापा, बरामद हुई ये चीजें
Crime News: काशीपुर में पुलिस ने नकली गुटखा और प्रतिबंधित पॉलीथिन बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापेमारी की. जहां से उन्होंने भारी मात्रा में नकली गुटखा और पॉलीथिन बरामद कर तीन लोग हिरासत में लिए.
Kashipur News: काशीपुर (Kashipur) के कुंडा थाना पुलिस ने नकली गुटखा और प्रतिबंधित पॉलीथिन बनाने की फैक्ट्री पर छापामारी की. जहां से उन्हें भारी मात्रा में कई ब्रांडेड कंपनियों के गुटखे, प्रतिबंधित पॉलीथिन और रॉ मैटेरियल को बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं राजस्व व खाद्य विभाग की टीम ने उक्त फैक्ट्री को सील कर दिया है जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है.
फैक्ट्री से गुटखा और प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद
जानकारी के मुताबिक कुंडा थाना के अंतर्गत सूर्या पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बसई इस्लाम नगर में मंगलवार दोपहर सूर्या चौकी इंचार्ज राजेन्द्र प्रसाद ने पुलिस बल के साथ एमएच प्लास्टिक इंडस्ट्रीज नामक फैक्ट्री की जांच पड़ताल करने पहुंचे. तो वहां पर पुलिस टीम ने प्रतिबंधित पॉलीथिन बनते देखा. इस दौरान फैक्ट्री परिसर में ही कुछ मशीनों पर गगन, दिलबाग, दिलबहार आदि ब्रांडेड कंपनियों के गुटखे बनाये जा रहे थे. टीम ने मौके से नकली गुटखा, गुटखा रेपर के रोल, भारी मात्रा में तैयार गुटखे के पाउच, रॉ मैटेरियल समेत प्रतिबंधित पॉलीथिन, गुटखा बनाने की मशीने आदि सामान को जब्त कर लिया है. जिसके बाद राजस्व व खाद्य विभाग की टीम ने उक्त फैक्ट्री को सील करने की कार्रवाई की है.
तीन लोगों पुलिस की हिरासत में
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने बताया कि, हमें जानकारी मिली थी कि फैक्ट्री में नकली गुटखा और प्रतिबंधित पॉलीथिन बनाया जा रहा है. जिसके बाद हमारी टीम वहां पहुंची और उन्होंने छापेमीरी की. साथ ही उन्होंने मौके पर नकली गुटखा बना रहे तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल टीम द्वारा उन सभी से पूछताछ की जा रही है. पूरी जांच करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.