दर्दनाक! आधा घंटा लेट आया कर्मचारी तो स्टेशन मास्टर ने लाठी-डंडों से की पिटाई, वीडियो वायरल
Kaushambi News: यूपी के कौशाम्बी में सिराथू रेलवे स्टेशन के मास्टर का अलग ही रूप सामने आया है. एक कर्मचारी को ड्यूटी पर आने में आधा घंटा लेट होने पर स्टेशन मास्टर ने उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी.
![दर्दनाक! आधा घंटा लेट आया कर्मचारी तो स्टेशन मास्टर ने लाठी-डंडों से की पिटाई, वीडियो वायरल Uttar Pradesh Kaushambi News when A Employee Came Late for half an hour the station master beat him badly दर्दनाक! आधा घंटा लेट आया कर्मचारी तो स्टेशन मास्टर ने लाठी-डंडों से की पिटाई, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/17/01265647a5ecb020d1966a04487fa555_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaushambi Railway Station: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशाम्बी (Kaushambi) जिले में एक रेलवे कर्मचारी को ऑफिस देर से पहुंचने की कीमत अपना सिर फुड़वाकर चुकानी पड़ी. आधे घंटे की देरी होने पर उसके स्टेशन मास्टर ने इंप्लॉई को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा. कर्माचारी का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये घटना कौशाम्बी के सिराथू रेलवे स्टेशन की है. इस मारपीट को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला –
बताया जा रहा है कि यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू रेलवे स्टेशन में एक कर्मचारी मोहन को अपने बॉस के क्रोध का शिकार होना पड़ा. दरअसल मोहन जोकि प्वॉइंट मैन के पद पर काम करता है, ऑफिस पहुंचने में आधा घंटा लेट हो गया. इस पर स्टेशन मास्टर से उसका विवाद हो गया. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि स्टेशन मास्टर ने मोहन को मारना-पीटना शुरू कर दिया.
मोहन गंभीर रूप से घायल –
स्टेशन मास्टर ने मोहन को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. इस मार-पिटाई में मोहन गंभीर रूप से घायल है. खासकर उसके सिर पर गंभीर चोट आयी है. मोहन को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. इस बीच किसी ने पूरी मारपीट को कैमरे में कैद कर लिया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मोहन स्टेशन मास्टर से न मारने की गुहार कर रहा है.
वीडियो हुआ वायरल –
मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मोहन इस विवाद के बाद गंभीर रूप से घायल है और सिराथू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज चल रह है. यहां डॉक्टरों का कहना है कि मोहन को गंभीर चोटें आयी हैं.
ये भी पढ़ें:
UP News: लखनऊ-कानपुर में बड़ा हादसा, मुर्ति विसर्जन के दौरान 10 लोग नदी में डूबे, सर्च अभियान जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)