Kaushambi Crime News: कौशांबी में बच्चा चोरी समझकर महिला की पिटाई, बचाने आई पुलिस पर भी ग्रामीणों ने किया पथराव
Crime News: यूपी के कौशांबी में ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर एक महिला की पिटाई कर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी ग्रामीणों ने बदसलूकी की. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.
UP Crime News: यूपी (UP) के कौशांबी (Kaushambi) में मंगलवार की रात बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक विक्षिप्त महिला की पिटाई कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कर घायल महिला को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं गुस्साए ग्रामीण इस दौरान पुलिस पर भी हावी हो गए. जिसके बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हुई. पुलिस ने खुद को ग्रामीणों के बीच घिरता देख मौके से भागने में भलाई समझी. जैसे ही पुलिस के जवान सरकारी जीप से जान बचाकर भागने लगे. तभी आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के ऊपर पथराव शुरू कर दिया. पथराव में तीन पुलिस कर्मियों को मामूली चोटे लगी है.वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह, सीओ कई थाने की फोर्स के साथ पहुंच गए.
बच्चा चोर समझकर की महिला की पिटाई
करारी थाना क्षेत्र के म्योहर बाजार में मंगलवार को दोपहर से एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला इधर-उधर टहल रही थी. रात तकरीबन 8:00 बजे किसी ने अफवाह फैला दिया कि विक्षिप्त महिला बच्चा चोरी करने आई है. कुछ लोगों ने महिला को पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. चीख-पुकार सुन मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. किसी ने मामले की जानकारी अर्का महावीरपुर चौकी पुलिस को दी. मौके पर चौकी इंचार्ज दीपक मिश्रा सरकारी जीप से फोर्स के साथ पहुंच गए और बीच-बचाव कर महिला को छुड़ाकर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस के साथ बदसलूकी करने लगे. साथ ही ग्रामीणों ने सरकारी वाहन में बैठे पुलिस कर्मियों के ऊपर पथराव शुरू कर दिया. पथराव में 3 पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें लगी. पुलिस कर्मियों ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. मौके पर मंझनपुर क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण करारी समेत कई थाने की फोर्स के साथ पहुंच गए तब तक ग्रामीण अपने घरों में छुप गए थे. थोड़ी ही देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह भी मौके पर पहुंच गए.
UP Politics: नीतीश कुमार के साथ विपक्ष को लामबंद करने में लगे अखिलेश यादव, इन वजहों से हो रही चर्चा
पुलिस पर बरसाए पत्थर
वहीं किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान में जुट गई है. सूत्रों के अनुसार महिला अपना नाम रोशनी पति का नाम हवलदार बता रही है. वो औरैया जनपद के थाना नसीमपुर अंतर्गत छायापुर गांव की रहने है. फिलहाल पुलिस इस पते पर महिला की पहचान में जुट गई. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना करारी के म्योहर बाजार में आज शाम को एक अफवाह फैली कि एक महिला है, जो बच्चा चोर है. इसे लेकर वहां पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और महिला को बच्चा चोर समझकर मारने का प्रयास करने लगे. इस सूचना पर पुलिस मौके पर गई और किसी तरह से जनता से संघर्ष कर उस महिला को बाहर निकाला और सुरक्षित उसे अस्पताल पहुंचा दिया गया है. पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी कर रहे हैं. उसमें मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है, जो लोग वीडियो से सत्यापित होंगे उनके खिलाफ भी आगे कार्रवाई की जाएगी.