Corona Vaccination Certificate: कोरोना (Corona) के खिलाफ देश में लगातार जंग जारी है. पूरी दुनिया में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव चल रही है. भारत में ही दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है और अब तक सौ करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. देश में अब वैक्सीनेशन का तीसरा चरण चल रहा है. लेकिन जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं उनके साथ वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट हासिल करने की समस्या देखने को मिलना आम बात है. कई बार विदेश यात्रा समेत कई ऐसे काम हैं जिनमें इस सर्टिफिकेट का होना जरूरी है. ऐसे में आज आपको बताते हैं कि कैसे घर बैठे ही ऑनलाइन आप अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट बड़ी आसानी से कुछ स्टेप्स में हासिल कर सकते हैं.
'आरोग्य सेतु' एप करेगी हेल्प
टीकाकरण का प्रमाण पत्र कोई भी लाभार्थी 'आरोग्य सेतु' एप्लीकेशन के जरिए हासिल कर सकता है. या फिर इसके लिए भारत सरकार की कोविन वेबसाइट पर भी जा सकते हैं. खास बात ये कि प्रमाण पत्र सिर्फ वही लोग डाउनलोड कर सकते हैं जिन्होंने वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली हैं. ये कुछ स्टेप्स हैं जिनके जरिए आप प्रमाण पत्र हासिल कर सकते हैं.
- सबसे पहले कोविन वेबसाइट पर जाएं
- वेबसाइट पर अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर एंटर करें
- नंबर फीड करने के बाद आपको एक OTP हासिल होगा
- लॉग इन के बाद आपको रजिस्टर मेंबर्स की लिस्ट मिलेगी. जिसने भी मोबाइल के जरिए रजिस्ट्रेशन कराया है. ये सभी नाम ‘वैक्सीनेटेड' कॉलम में दिखाई देंगे.
- इसी विंडो में दांयीं और आपको सर्टिफिकेट का एक बटन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करके आप पीडीएफ फॉरमेट में अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
- इसके अलावा आरोग्य सेतु एप पर भी जाकर सर्टिफिकेट को डाउनलोड किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
Chhattisgarh: झीरम घाटी जांच रिपोर्ट से मचा सियासी बवाल, जांच आयोग ने राज्यपाल को सौंपे दस्तावेज