Divyangjan Shaadi Vivah Protsahan Yojana: यूपी में दिव्यागों को शादी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक मदद, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन ?
Divyangjan Shaadi Vivah Protsahan Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत दिव्यांग जोड़ों की शादी के लिए मदद की जाती है.
UP News: देश में दिव्यांगजनों की मदद के लिए ना सिर्फ केंद्र बल्कि प्रदेश सरकारें कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. ताकि दिव्यांगों को सामान्य लोगों की तरह ही जीवन जीने में कोई कठिनाई सामने ना आए. इसमें रोजगार के मौके हों या फिर विशेष सुविधाएं इन योजनाओं के जरिए दिव्यांगजनों को मुहैया कराए जा रहे हैं. ऐसी ही एक योजना उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से चलाई जा रही है. इस योजना के तहत दिव्यांग जोड़ों की शादी के लिए मदद की जाती है. दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन योजना 2022 में दिव्यांग जोड़ों को शादी के लिए आर्थिक मदद दी जाती है.
दिव्यांग दंपति को शादी के लिए आर्थिक मदद
इस योजना की शुरुआत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है. योजना के तहत दंपति में अगर युवक दिव्यांग है तो सरकार की तरफ से 15 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. वहीं अगर जोड़े में युवती दिव्यांग है तो सरकार 20 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दंपति को शादी के मौके पर मुहैया कराती है. वहीं अगर दंपति में दोनों ही दिव्यांग हैं तो सरकार की तरफ से कुल मिलाकर 35 हजार रुपये की आर्थिक सहायता इस जोड़े को दी जाती है.
लाभार्थियों के लिए क्या है पात्रता?
दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना 2022 में पात्रता के लिए कुछ शर्ते हैं. अगर जोड़े में से युवक या फिर युवती या फिर दोनों ही शारीरिक या फिर मानसिक रूप से दिव्यांग हैं तो वो इस योजना के पात्र होंगे. वहीं इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास बैंक खाता होना जरूरी है. साथ ही बैंक खाता आधार नंबर से भी जुड़ा होना अनिवार्य है. दरअसल इस योजना के तहत मिलने वाली राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के जरिए पहुंचाई जाती है. दोनों के ही उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी होने चाहिए. इसके अलावा दोनों की उम्र कम से कम 18 और 21 साल होनी चाहिए. वहीं इस योजना की पात्रता के लिए जोड़े को अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र और शादी का सर्टिफिकेट पोर्टल पर अपलोड करना होगा.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
उत्तर प्रदेश दिव्यांग शादी प्रोत्साहन योजना 2022 के तहत आवेदन के लिए प्रदेश सरकार ने अलग से पोर्टल की शुरुआत की है. इसके लिए लाभार्थी सीधे आधिकारिक वेबसाइट http://divyangjan.upsdc.gov.in/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर आपको आवेदन पत्र भरने के लिए लिंक दिखाई देगा. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक फार्म सामने आएगा. इस फार्म को पूरा भरने के बाद आप जैसे ही इसे सेव करेंगे तो आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा. इसके बाद उस रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए आप अपने बाकी सर्टिफिकेट और प्रमाण पत्रों को जमा करने के पश्चात आर्थिक मदद हासिल कर सकते हैं.
UP: जेलों में बजेगा महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र, जल्द ही देखने को मिल सकते हैं बड़े बदलाव