E Sathi UP Registration 2022: बड़े काम का है यूपी सरकार का ई-साथी पोर्टल, घर बैठे हासिल कर सकते हैं इतने सारे फायदे
E Sathi UP Registration 2022: उत्तर प्रदेश में जरूरतमंदों की मदद की खातिर यूपी ई-साथी पोर्टल लॉन्च किया गया है. जिसके तहत नागरिक घर बैठे तमाम अहम सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं.
E Sathi UP Registration 2022: उत्तर प्रदेश में जरूरतमंदों की मदद की खातिर कई योजनाओं की शुरुआत की गई है. ऐसी ही एक योजना यूपी ई-साथी पोर्टल लॉन्च करके शुरू की गई है. इस पोर्टल का उद्देश्य प्रदेश के लोगों को सभी प्रकार के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम मुहैया कराना है. इस पोर्टल पर नागरिकों को आय, जाति, निवास, हैसियत, खतौनी की नकल, दिव्यांग प्रमाण-पत्र तैयार कराने में सुविधा देना है. इस पोर्टल के जरिए उत्तर प्रदेश के नागरिक घर बैठे तमाम अहम सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं.
इसके साथ ही तमाम सरकारी योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. इस पोर्टल के जरिए हैसियत प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र के साथ ही तमाम प्रकार की अनुमति के लिए आवेदन को लेकर भी किया जा सकता है. इसके लिए आपको यूपी ई-साथी esathi.up.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
क्या हैं पोर्टल से मिलने वाले फायदे?
तमाम दस्तावेज घर बैठे डिजिटली हासिल कर सकते हैं
सभी प्रकार के आवेदन ऑनलाइन किए जा सकते हैं
सभी प्रकार के प्रमाणपत्र बिना किसी दफ्तर के चक्कर काटे घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं.
पोर्टल पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकते हैं
लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं में आवेदन के लिए भी मददगार है पोर्टल
E Sathi UP पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉग इन आईडी हासिल करना जरूरी है.
पोर्टल से लाभ लेने के लिए क्या है पात्रता
उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना जरूरी
आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो
कैसे करें लॉग इन ?
इस पोर्टल पर सरकारी सेवाओं का लाभ हासिल करने के लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.
सबसे पहले यूपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
होम पेज पर सिटिजन लॉगइन (ई साथी) के ऑप्शन पर क्लिक करें
ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ई साथी पोर्टल का आधिकारिक वेब पोर्टल खुलेगा
यहां रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फॉर्म दिखाई देगा.
इस फॉर्म में आवेदक को अपनी सभी जानकारी भरनी होगी.
फॉर्म भरने के बाद आपको इसे सेव कर देना होगा.
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा जोकि पासवर्ज के तौर पर इस्तेमाल होगा.
ओटीपी भरने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.