Mob Lynching Case: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के गांव जंगल पिपरासी की मुसहर बस्ती में बीते दिनों नाबालिग लड़की, महिला से पिटाई के मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया. जिनमें से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जा रही है.


दरअसल बीते दिनों कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के गांव जंगल पिपरासी की मुसहर बस्ती में ग्रामीणों ने न सिर्फ नाबालिग और महिला की पिटाई की थी. उनका सिर भी मुंडवा दिया था. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया. जिनमें से दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.


पुलिस ने दर्ज किया बयान
कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के मुसहर बस्ती में मुसहर महिलाओं के साथ हुई बर्बरता को लेकर पुलिस ने पीड़ित नाबालिग और महिला सहित दूसरे पक्ष के लोगों को भी को थाने बुलाकर पूछताछ की. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि विरोध करने पर आरोपियों ने उनकी पिटाई की थी और बाल मुंडवाने के बाद गांव से भगाने की धमकी भी दी थी.


गांव वालों ने महिला पर लगाया आरोप
दूसरे पक्ष ने बताया कि हमारे गांव की मुसहर बस्ती की रहने वाली महिला के घर दूसरे गांव का युवक आता था. नाराज गांव वालों ने महिला और पड़ोस की युवती से युवक का अवैध संबंध होने का आरोप लगाया. गांव वालों और महिला के बीच कहासुनी भी हुई. गांव के कुछ युवक एकजुट होकर महिला और युवती को गांव के एक सार्वजनिक स्थान पर लेकर गए और सिर मुंडवा दिया. विरोध करने पर पिटाई भी की.


महिला पर गांव छोड़ने का बनाया दबाव
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गांव वाले दोनों मुसहर परिवार को गांव से जाने के लिए दबाव बना रहे थे. देर शाम को युवती की मां कुबेरस्थान थाने पर पहुंची और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. उसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने गांव के दो युवकों को हिरासत में ले लिया है. इन युवकों के मोबाइल में बाल मुंडवाते हुए वीडियो पुलिस के हाथ लग गया है.


फरार आरोपियों की तालाश जारी
इस आधार पर घटना में शामिल युवक और अन्य लोगों की पहचान पुलिस करने में जुट गई थी. पुलिस तक मामला पहुंचने के बाद घटना में शामिल युवक गांव छोड़कर फरार हो गए. अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले में युवती की मां की तहरीर पर गांव के पांच व्यक्तियों नरसिंह, बिंदू, ब्रह्मा, सुखदेव और राजेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. एएसपी रितेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर गांव के पांच व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उनमें दो गिरफ्तार हो गए हैं. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें: UP News: जमीन का कब्जा मुक्त कराने गई पुलिस पर अभद्रता करने के लगे आरोप, विरोध कर रही महिला को घसीटा