Lakhimpur Kheri News: यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में एक बार फिर अवैध कब्जे (Illegal Occupation) पर प्रशासन का बुलडोजर (Bulldozer) चलते हुए नजर आया है. बताया जा रहा है कि यहां के थाना निघासन इलाके (Nighasan) की पड़वा चौराहे में हिस्ट्रीशीटर प्रधान हनीफ ने अवैध रूप से भूमि पर निर्माण कर रखा था. जिसपर प्रशासन ने एक बार फिर से कार्रवाई की है.
हिस्ट्रीशीटर की 1 लाख की संपत्ति हुई जब्त
तहसील प्रशासन ने आरोपी की दुकानों पर कार्रवाई कर 1 करोड रुपए के संपत्ति को जब्त कर कब्जे में ले लिया है.बता दें कि हिस्ट्रीशीटर प्रधान हनीफ ने खलिहान की जमीन पर अवैध निर्माण किया था. इसी पर कार्रवाई करने के लिए एसडीएम और सीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और दो बुलडोजरों को भी बुलाया गया. उन्ही की मदद से प्रधान हनीफ की दुकानों को तहस-नहस किया गया. बता दें कि ये दूसरी बार हुआ है जब प्रशासन ने हनीफ के संपत्ति पर कार्रवाई की हो.
प्रधान हनीफ पर पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
प्रशासन की दी गई जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई में रीब एक करोड रुपए की संपत्ति कुर्क की गई. वहीं इससे पहले पुलिस ने मुनादी करा कर लोगों को सचेत भी किया. वहीं एसडीएम श्रद्धा सिंह ने बताया की आरोपी की 10 दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया है. बता दें कि इससे पहले भी 3 अप्रैल को निघासन पुलिस प्रशासन के द्वारा प्रधान हनीफ की लगभग एक करोड़ अट्ठाइस लाख की संपत्ति को कुर्क किया गया था.
Mathura Weather Update: मथुरा में अचानक बदला मौसम, ओलावृष्टि और बारिश से मिली राहत