Lakhimpur News: लखीमपुर में ड्राइवर ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस पर लगा गंभीर आरोप
Lakhimpur: लखीमपुर खीरी में गौरीफंता थाना परिसर के अंदर 26 वर्षीय एक निजी टैक्सी चालक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है.
![Lakhimpur News: लखीमपुर में ड्राइवर ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस पर लगा गंभीर आरोप Uttar Pradesh Lakhimpur Khiri taxi driver try to suicide in Gaurifanta thana and sp action Lakhimpur News: लखीमपुर में ड्राइवर ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस पर लगा गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/03/e2d38f3296991a3818df282d167459f4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: लखीमपुर (Lakhimpur) खीरी में गौरीफंता थाना परिसर के अंदर 26 वर्षीय एक निजी टैक्सी चालक (Taxi Driver) ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. उसने थाने की पुलिस (Police) और चार अन्य लोगों द्वारा 'उत्पीड़न' को लेकर करने का आरोप लगाकर खुद को आग लगा ली.
क्या है पुलिस का दावा
वहीं पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने आरोप लगाया कि चार लोग और पुलिस टैक्सी चालकों से पैसे वसूल कर रहे थे. जब वह उन्हें पैसा नहीं दे सका तो उन्होंने उसे परेशान करना शुरू कर दिया. पुलिस ने कथित उत्पीड़न के बाद आत्महत्या का प्रयास करने का दावा किया है.
क्या हुआ एक्शन
पीड़ित 80 प्रतिशत से अधिक जल गया और जिस अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, वहां के डॉक्टरों ने उसकी हालत 'गंभीर' बताई है.मामले में लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने गौरीफंता थाने के प्रभारी अश्वनी विश्कर्मा को आरोपित करते हुए निलंबित कर दिया है.एसपी ने कहा कि मामले की जांच कर दो दिन में रिपोर्ट देने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किए गए हैं.पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया गया है.
कहां का है युवक
पलिया के रहने वाले शिवम गुप्ता बंगावा इलाके से गौरीफंता इलाके तक टाटा मैजिक चलाते थे. गुप्ता ने बुधवार देर रात गौरीफंता थाना गेट पर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिस ने कहा कि खुद को आग लगाने के बाद, गुप्ता थाना परिसर के अंदर भाग गया. पुलिस कर्मियों ने आग बुझाई और उसे अस्पताल पहुंचाया.
क्या लगा पुलिस पर आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया कि चार निवासी पुलिस की मदद से उसे परेशान कर रहे थे और टैक्सी नहीं चलाने दे रहे थे. पीड़िता के चाचा पंकज गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि शिवम ने यह कदम तब उठाया जब पुलिस ने उनका वाहन जब्त कर उनकी पिटाई कर दी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने शिवम गुप्ता को धमकी दी थी कि उनके भतीजे को झूठे मामले में फंसाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)