Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत भरी खबर है. जहां एक ओर बीते कई दिनों से प्रदेश के कई जिलों में रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे थे वहीं  पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों से ज्यादा कोरोना के मरीज स्वस्थ हुए हैं. हालांकि राजधानी लखनऊ में कोरोना के मामलों में कोई कमी नहीं आई है लेकिन प्रदेश में लगभग हर जिले में संक्रमितों से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए है.


प्रदेश का हाल
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 17,776 नए मामले सामने आए. राहत भरी खबर ये है की 20,532 लोग स्वस्थ भी हुए. कई दिनों से जहां प्रदेश में सक्रिय मामले 1 लाख के पार थे वे अब 1 लाख से कम हो गए हैं और 98 हजार तक पहुंच गए है. इन सबके बीच कोरोना से मरने का सिलसिला अब भी जारी है. बीते 24 घंटे में कुल 7 लोगों की मौत हुई.


क्या है आपके जिले का हाल
पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले राजधानी लखनऊ से सामने आए. लखनऊ में कोरोना के 3,517 मामले सामने आए, 3,395 लोग स्वस्थ हुए और 1 मरीज को मौत हुई. वहीं सक्रिय मामले फिलहाल कम हो कर 16,943 हो गए है. गाजियाबाद में कोरोना के 2,003 मामले सामने आए और 2532 लोग स्वस्थ हुए जिले में अब सक्रिय मामले 8406 हैं.


गौतमबुद्धनगर में कोरोना के नए मामले काफी कम हुए है. 24 घंटे में 1,403 मामले सामने आए इसकी तुलना में लगभग 1,000 ज्यादा लोग यानी 2,329 लोग स्वस्थ हुए. सक्रिय मामले काफी कम हो कर 9,503 रह गए हैं. अगर बात मेरठ की करे तो यहां कोरोना के 9,58 मामले सामने आए और इससे दुगने 1,845 मरीज स्वस्थ हुए, 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई और सक्रिय मामले अब 6,243 हो गए है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए AIMIM की तीसरी लिस्ट जारी, दो हिंदू प्रत्याशियों को मिला टिकट, जानें कौन हैं


Cancelled Trains Today List: रेलवे ने आज 437 ट्रेनों को किया कैंसिल, यूपी बिहार से यात्रा करने वाले हैं तो फौरन चेक कर लें लिस्ट