(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP MLC Elections 2022 Voting Live: यूपी में विधान परिषद चुनाव के लिए हुई वोटिंग, 27 सीटों पर BJP सपा के बीच सीधा मुकाबला
UP MLC Elections 2022 Voting Live: उत्तर प्रदेश में आज (शनिवार) 27 सीटों पर एमएलसी चुनाव के लिए मतदान हुआ. वोटिंग सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक हुई.
LIVE
Background
UP MLC Elections 2022 Voting Live: उत्तर प्रदेश में आज (शनिवार) 27 सीटों पर एमएलसी चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह आठ बजे से ही शुरू हो चुकी है, जो शाम चार बजे तक की जाएगी. चुनाव में सपा और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है, क्योंकि कांग्रेस और बहुजन समाजवादी पार्टी ने विधानपरिषद चुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. हालांकि कुछ निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं वोटों की गिनती 12 अप्रैल को होगी.
उत्तर प्रदेश के उच्च सदन की 27 सीटें 35 स्थानीय अधिकारियों के निर्वाचन क्षेत्रों में फैली हुई हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, उत्तर प्रदेश के अनुसार, चुनाव मैदान में 95 उम्मीदवार हैं. 739 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसमें 1,20,657 मतदाताओं के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की उम्मीद है. आठ स्थानीय प्राधिकरणों के निर्वाचन क्षेत्रों से नौ विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) निर्विरोध चुने गए हैं. निर्वाचन क्षेत्र हैं. बदायूं, हरदोई, खीरी, मिर्जापुर-सोनभद्र, बांदा-हमीरपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर और मथुरा-एटा-मैनपुरी. मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण के निर्वाचन क्षेत्र से दो एमएलसी निर्विरोध चुने गए, जबकि बाकी निर्वाचन क्षेत्रों से एक-एक एमएलसी निर्विरोध निर्वाचित हुए.
इन सीटों पर होगी वोटिंग
जानकारी के अनुसार, जिन स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान होगा उनमें मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, पीलीभीत-शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महाराजगंज, देवरिया, आजमगढ़-मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फरुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर शामिल है.
विधान परिषद में कितनी है सपा के एमएलसी की संख्या
वर्तमान में समाजवादी पार्टी के एमएलसी की संख्या विधान परिषद में 17 रह गई है जबकि इस वक्त बीजेपी के विधान परिषद सदस्यों की संख्या 38 है. वहीं 9 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इसकी घोषणा चुनाव के बाद होगी ऐसे में बीजेपी की संख्या बढ़कर 47 हो गई है. जबकि विधान परिषद में कुछ समय पहले तक समाजवादी पार्टी के 56 एमएलसी थे. पर अब उनकी संख्या घटकर महज 17 ही रह गई है. वहीं अप्रैल में समाजवादी पार्टी के तीन और सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. जबकि मई में भी तीन अन्य सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में अगर इस एमएलसी चुनाव में सपा को एक भी सीट नहीं मिलती है तो मई में उसकी संख्या घटकर 11 हो जाएगी.
UP MLC Election 2022 Voting: सपा नेता ने वोटिंग के दौरान किया बड़ा दावा
अम्बेडकर नगर में समाजवादी पार्टी विधायक राकेश पाण्डेय व पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने पहुंचकर अपना मतदान किया. इसके बाद उन्होंने कहा, "यदि निष्पक्ष मतदान हुआ तो हमारे प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित है. यदि निष्पक्ष मतगड़ना हुई, मत पेटियों की रखवाली हुई तो सपा प्रत्याशी हीरालाल यादव जी भारी अंतर से जीतेंगे."
विधायक ओम प्रकाश राजभर ने जहूराबाद में किया मतदान
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में जहूराबाद विधायक ओम प्रकाश राजभर ने वोट डाला है. उन्होंने कहा कि महंगाई एक बड़ा मुद्दा है. हम ऐसे प्रतिनिधि को भेजेंगे जो सदन में जनता के मुद्दे उठाए.
यूपी विधान परिषद के लिए सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने किया मतदान
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सैफई ब्लॉक पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने वोट डाला. शिवपाल सिंह यादव ने भी आज सुबह इसी बूथ पर वोट डाला था.
सांसद रवि किशन ने गोरखपुर में डाला वोट
सांसद रवि किशन ने गोरखपुर में वोट डाला है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हांफते और कांपते दिख रहे हैं. 2017 के पहले किसी की सुनवाई नहीं होती थी. इस दौरान रवि किशन ने कहा कि योगी सरकार गरीबों के साथ खड़ी है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में डाला वोट
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में वोट डाला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लगभग सभी सीटों पर जीतने वाले हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग नंबर एक पर थे, हैं और रहेंगे. डिप्टी सीएन ने कहा कि सुशासन के लिए वोट करें.