UP News: यूपी के गाजियाबाद के राजनगर इलाके में कुछ दिनों पहले लोगों ने एक तेंदुए को देखने दावा किया था . वहीं अब राजनगर के बाद इलाके के डासना गांव में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. गांवासियों ने जैसे ही गांव में तेंदुए को घूमते देखा लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया. इलाके के लोगों ने फौरन इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने इलाके में पहुंचकर तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है. और उसे पकड़ने की कोशिशें जारी हैं.


तेंदुए ने तीन लोगों को किया जख्मी


हालांकि टीम को अभी तक तेंदुए को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल सकी है. वहीं जब एक बार तेंदुए से टीम का आमना-सामना हुआ तो वो उनपर हमलावर हो गया और एक फॉरेस्ट गार्ड समेत दो लोगों को जख्मी भी कर दिया. जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है. वहीं तेंदुए के किए इस हमले के बाद गांव वालों में और भी डर पैदा हो गया है.


कुछ दिन पहले भी दिखा था तेंदुआ


दरअसल कुछ दिन पहले भी गाजियाबाद के सेक्टर-13 में तेंदुआ को सड़क पर घूमते हुए देखा गया था. लेकिन तब तेंदुए ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया था. हालांकि वन विभाग की तरफ से ऐसी कोई भी जानकारी मिलने से इनकार किया गया है. उधर दूसरी तरफ अब स्थानीय प्रशासन हमलावर हो चुके तेंदुए को दबोचने के लिए जी जान मेहनत कर रहा है. लेकिन उन्हें इस काम में कब तक कामयाबी मिलेगी इसे लेकर कुछ कहना संभव नहीं है.


ये भी पढ़ें-


UP News: शामली में दो दोस्तों ने मिलकर की थी युवक की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा


Uttarakhand News: उत्तराखंड में बद्रीनाथ मंदिर के कपाट हुए बंद, अंतिम दिन रिकॉर्ड संख्या में पहुंचे श्रद्धालु